भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) के सबसे ज्यादा 417 टेस्ट विकटों के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया है। टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने की लिस्ट में वह तीसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे अब दो भारतीय गेंदबाज बने हुए हैं, जिसमें अनिल कुंबले (Anil Kumble) (619 विकेट) और कपिल देव (Kapil Dev) (434 विकेट) का नाम शामिल है। अश्विन के इस बड़े रिकॉर्ड पर खुद हरभजन सिंह ने उन्हें बधाई दी है और आगे भी इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद की है।
हरभजन सिंह ने आर अश्विन को उनके टेस्ट विकटों के पार जाने पर बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, 'रविचंद्रन अश्विन आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं मेरे भाई। मैं आशा करता हूँ आप आगे भी और विकेट लें। गॉड ब्लेस और आप इसी तरह चमकते रहें।' टीम इंडिया के लिए दिग्गज ऑफ़ स्पिनर रहे हरभजन सिंह ने अपना आखिरी टेस्ट मैच श्रीलंका के खिलाफ साल 2015 में खेला था। हरभजन सिंह ने 103 टेस्ट मैचों में 417 विकेट प्राप्त किये हैं, लेकिन आर अश्विन ने टॉम लैथम का विकेट प्राप्त करते हुए 418वां टेस्ट विकेट हासिल कर लिया है। रविचंद्रन अश्विन ने यह बड़ी उपलब्धि अपने 80वें टेस्ट मैच में हासिल की है।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने करियर की शुरुआत साल 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ की थी। 10 साल के लम्बे करियर में उन्होंने टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबलों में जीत दिलाई है। अश्विन का रिकॉर्ड घरेलू और विदेशी मैदानों में बेहतरीन रहा है। वह भारत में 48वां मुकाबला खेल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने टॉम लैथम के रूप में अपना 291 विकेट प्राप्त कर लिया। विदेशी मैदानों पर उन्होंने 31 मैचों में 123 विकेट हासिल किये हैं, जबकि एक मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेला है जिसमें उन्होंने 4 विकेट झटके थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हासिल करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में उन्होंने 13वां पायदान हासिल कर लिया है। पहले स्थान पर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन 800 विकेट के साथ मौजूद हैं।