WTC फाइनल मुकाबले के पांचवें दिन आई अच्छी खबर, जानिये पूरे दिन के मौसम का हाल

Rahul
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 4
India v New Zealand - ICC World Test Championship Final: Day 4

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) का आज पांचवां दिन है। बारिश के कारण इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच का चौथा दिन भी धुल गया। इससे पहले दूसरा और तीसरा दिन खराब रोशनी की वजह से पूरा नहीं हो सका, तो पहला दिन भी बरसात की ही भेंट चढ़ा था। इस महामुकाबले का आज पाँचवां दिन समयानुसार शुरू होगा या नहीं इस पर अभी भी संशय बना हुआ है। सुबह से साउथैम्प्टन में काले बादल छाये हुए हैं लेकिन अच्छी खबर यह की बारिश देखने को नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें - ''रविचंद्रन अश्विन का समय आ गया है भारत को मैच जितवाने का'' पूर्व भारतीय की बड़ी प्रतिक्रिया

भारत (Indian Cricket Team) और न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच चल रहे इस मैच के चौथे दिन काले बादल छाये रहे और बारिश भी देखने को मिली, जिसके कारण पूरे दिन एक गेंद का भी खेल नहीं हो सका। साउथैम्प्टन में आज भी ओवरकास्ट कंडीशन है लेकिन बरसात की आशंका कम नजर आ रही है। क्रिकेट फैन्स के लिए अच्छी खबर है कि काले बादलों के नीचे आज मैच खेला जा सकता है। इस बड़े मुकाबले का आज आखिरी दिन है और पूरे दिन बारिश देखने को नहीं मिलेगी। 22 जून का तापमान 14 से 16 डिग्री के बीच में रहेगा। बारिश और ख़राब रोशनी की वजह से यह मुकाबला ड्रॉ की तरफ अपने कदम बढ़ा रहा है। लेकिन पांचवें व रिज़र्व डे पर अगर पूरा मुकाबला खेला जाता है, तो इस ऐतिहासिक मैच का नतीजा निकल सकता है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में अभी तक केवल 141.1 का ही खेल हुआ है। भारतीय टीम ने पहली पारी में 217 रन बनाये, तो न्यूज़ीलैंड ने भी मैच के तीसरे दिन सधी हुई शुरुआत करते हुए 2 विकेट पर 101 रन बना लिए। मैच की परिस्थितियों को देखते हुए आज ही इस मैच का फैसला किया जा सकता है या फिर अतिरिक्त दिन के रूप में कल फिर से खेल शुरू हो सकता है लेकिन कल केवल तक़रीबन 83 ओवर का ही खेल हो पायेगा।

Quick Links