न्यूज़ीलैंड (New Zealand) के बाएं हाथ के स्पिनर एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने मुंबई टेस्ट मैच में भारत (Indian Cricket Team) के खिलाफ इतिहास को एक बार फिर से दोहराया है। टेस्ट मैच की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले वह क्रिकेट इतिहास के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर और भारत के अनिल कुंबले ने यह कीर्तिमान अपने नाम किया हुआ है। एजाज पटेल ने अपने स्पेल में 47.5 ओवर में 12 मेडन करते हुए 119 रन देकर 10 विकेट हासिल किये।
एजाज पटेल की गेंदबाजी के आगे सभी भारतीय बल्लेबाजों ने अपने विकेट गँवा दिए। टीम इंडिया पहली पारी में 325 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा 150 रन बनायें तो अक्षर पटेल ने भी 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। एजाज पटेल की ऐतिहासिक गेंदबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा हुआ है। साथ ही ट्विटर पर लोगों ने उनके इस प्रदर्शन को लेकर ढेर सारी प्रतिक्रियाएं दी है।
एजाज पटेल के 10 विकेट लेने पर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़
(एजाज पटेल का अविश्वसनीय प्रदर्शन। टेस्ट क्रिकेट में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने।)
(क्रिकेट खेल में सबसे मुश्किल कार्य होता है, टीम के सभी 10 विकेट लेना बहुत बढ़िया)
(एजाज ने जिस शहर में जन्म लिया उसी में उन्होंने हैरान करने वाला प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन सयोंग से भी परे है।)
(क्रिकेट में सबसे मुश्किल कीर्तिमान 10 विकेट एक पारी में लेना रहता है लेकिन आप यह दिन कभी नहीं भूल पायेंगे। मुंबई में जन्म हुआ और मुंबई में ही इतिहास रचा, इस कीर्तिमान के लिए आपको बहुत बधाई।)
(10 में से 10 विकेट, क्या शानदार प्रदर्शन रहा एजाज पटेल का। टेस्ट क्रिकेट में ऐसा करने वाले केवल तीसरे गेंदबाज बने।)
(मैं पिछले 15 सालों से न्यूज़ीलैंड टीम के द्वारा कुछ बेहतरीन प्रदर्शन देख रहा हूँ लेकिन जो आज देखने को मिला वह उससे भी ऊपर है। यह एक ख़ास प्रदर्शन था एजाज पटेल।)