IND vs PAK : शुभमन गिल ने टीम कॉम्बिनेशन पर किया बड़ा खुलासा, कहा- 'सभी को अपनी.....'

Sri Lanka Asia Cup Cricket
शुभमन गिल ने भारतीय टीम संयोजन को लेकर हो रही उलझन पर अपनी प्रतिक्रिया दी

भारत (India Cricket Team) और पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के बीच रविवार को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। भारत के युवा बल्‍लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने इस हाई वोल्‍टेज मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान गिल ने भारतीय टीम की प्‍लेइंग 11 को लेकर हो रही उलझन पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्‍होंने बताया कि खिलाड़‍ियों को उनकी भूमिकाएं पता हैं और किसी भी प्रकार की दिक्‍कत नहीं हैं।

बता दें कि पाकिस्‍तान के खिलाफ अहम मुकाबले से पहले केएल राहुल भारतीय टीम से जुड़ गए हैं। मेन इन ब्‍ल्‍यू इस उलझन में है कि राहुल या इशान किशन में से किसे प्‍लेइंग 11 में खिलाए। किशन ने पाकिस्‍तान के खिलाफ पांचवें नंबर पर शानदार पारी खेली थी और कई फैंस का मानना है कि बाएं हाथ के बल्‍लेबाज को पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच में मौका मिलना चाहिए।

शुभमन गिल ने सभी प्रकार के संदेह पर विराम लगाया और कहा कि टीम में सभी की भूमिकाएं स्‍पष्‍ट हैं। गिल ने कहा, 'भूमिका को लेकर किसी भी प्रकार की चिंता नहीं हैं। हम चीजें जानते हैं और स्थितियों को बेहतर समझते हैं। हम जानते हैं कि किस पोजीशन पर खेल रहे हैं और उसी के मुताबिक तैयारी करते हैं। कभी तकनीक काम नहीं आती क्‍योंकि गेंदबाज बहुत अच्‍छा प्रदर्शन करते हैं। आप कुछ चीजें नहीं बदल पाते क्‍योंकि मैच में आप प्रदर्शन नहीं कर पाते। आपको प्रक्रिया पर विश्‍वास करना होता है और स्थितियों को बेहतर समझते हैं। इस तरह पर आपको बाएं हाथ के गेंदबाजों का सामना करना पड़ेगा। जब भी हम नए गेंदबाज का सामना करते हैं तो फर्क पड़ता है।'

बता दें कि भारत और पाकिस्‍तान के बीच यह मुकाबला एशिया कप 2023 का एकमात्र ऐसा मैच है, जिसमें रिजर्व-डे रखा गया है। दोनों ही टीमें जीतने के लिए अपना पूरा जोर लगाती हुई नजर आएंगी। शुभमन गिल को भरोसा है कि वो पाकिस्‍तानी गेंदबाजी आक्रमण का डटकर मुकाबला करेंगे और बड़ी पारी खेलकर भारतीय टीम को जीत दिलाना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now