भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 में बारिश की है संभावना, दर्शकों को इन नियमों का रखना होगा ख्‍याल

कटक में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बारिश का खतरा बरकरार है
कटक में दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में बारिश का खतरा बरकरार है

भारत (India Cricket team) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket team) के बीच रविवार को कटक के बाराबती स्‍टेडियम में पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भुवनेश्‍वर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने शाम को हल्‍की बारिश की उम्‍मीद जताई और साथ ही कहा कि मैच पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

आरएमसी भुवनेश्‍वर निदेशक एचआर बिस्‍वास ने पीटीआई से कहा, '50-50 मौका है। हम निश्चित होकर नहीं कह सकते कि रविवार की शाम कटक में बारिश होगी या नहीं। कम बारिश हो सकती है, लेकिन ज्‍यादा बारिश की संभावना नहीं है।'

बिस्‍वास ने कहा कि आसमान में बादल घिरे रहेंगे। उन्‍होंने कहा, 'हो सकता है कि शाम में गरज के साथ बारिश हो और इसका पता तीन से चार घंटे पहले पता लग सकता है। हालांकि, भारी बारिश नहीं होगी, जिससे मैच पर प्रभाव पड़े।'

ओडिशा क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारी ने कहा कि इस स्थिति का सामना करने के लिए तैयारियां कर रखी हैं। अधिकारी ने कहा, 'बीसीसीआई की तकनीकी समिति से सलाह के बाद हमने बेहतर ड्रेनेज के लिए रेत-आधारित मैदान बनाया। ओसीए ने इंग्‍लैंड से मैदान के लिए बारिश का कवर खरीदा। इसके अलावा ऑस्‍ट्रेलिया से सुपर सोवर भी खरीदे गए। पूरे दिन बारिश भी हुई तो मैदान की तैयारियां सही हैं।'

ओडीशा में करीब ढाई साल के बाद अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। इसका उत्‍साह क्रिकेट फैंस के बीच एक दिन पहले ही देखने को मिला। शनिवार को बाराबती स्‍टेडियम में दोनों टीमों ने दर्शकों से खचाखच भरे स्‍टेडियम में अभ्‍यास किया।

इस बीच ओडिशा सरकार ने एक बयान में बताया है कि स्‍टेडियम आने वाले खेल प्रेमियों को किन बातों का खास ख्‍याल रखना है। दर्शकों को पूरे समय मास्‍क पहने रखना है।

पुलिस कमिश्‍नर एसके प्रियदर्शी ने कहा कि मास्‍क पहनना अनिवार्य है। उन्‍होंने कहा, 'बिना मास्‍क के बाराबती स्‍टेडियम में किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।' पानी की बोतल, लाइटर, माचिस या हेलमेट को स्‍टेडियम के अंदर ले जाना वर्जित है।

कटक पुलिस डिप्टी कमिश्‍नर पिनक मिश्रा ने कहा कि मैच के टिकट पर साफ लिखा है कि बिना मास्‍क के एंट्री नहीं दी जाएगी। दर्शकों को सिक्‍के, चाकू और अन्‍य आइटम लाने से मना किया गया है। उन्‍होंने कहा, 'दर्शकों को सिर्फ मोबाइल फोन और सनग्‍लास लाने की अनुमति होगी। खाना भी नहीं ला सकते हैं।'

खाना ओसीए के स्‍टॉल पर उपलब्‍ध होगा। पवेलियन में पानी पीने का इंतजाम भी किया जाएगा।

मिश्रा ने कहा कि पुलिस की 62 टुकड़ी (1 टुकड़ी में 30 लोग) मैच के दौरान भेजी जाएँगी। बाराबती स्‍टेडियम के दरवाजें दर्शकों के लिए दोपहर 3 बजे से खुल जाएंगे।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications