वर्ल्ड कप करियर में विराट कोहली ने हासिल किया बड़ा मुकाम, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने

India Cricket WCup
विराट कोहली ने वर्ल्ड कप करियर में 1500 से अधिक रन बना लिए है

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच ईडन गार्डंस में वर्ल्ड कप (CWC 2023) का 37वां मुकाबला शुरू हो चुका है। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सलामी बल्लेबाजी करने आये रोहित शर्मा ने आते ही ताबड़तोड़ शुरुआत की। कप्तान रोहित ने 24 गेंदों पर 40 रन बनाये लेकिन रबाडा को वह अपना विकेट गंवा बैठे। रोहित का विकेट गिरने के बाद मैदान पर बर्थडे बॉय विराट कोहली (Virat Kohli) बल्लेबाजी करने के लिए उतरे।

विराट कोहली ने पहले शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया और शुभमन और विराट के बीच 31 रनों की साझेदारी हुई। शुभमन गिल 23 रन बनाकर महाराज का शिकार बने लेकिन दूसरे छोर पर विराट कोहली अपनी पारी को आगे बढ़ाते रहे। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप करियर में एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में अपने 1500 रन पूरे कर लिए है और ऐसा करने वाले वह चौथे बल्लेबाज बने है। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा ने 1500 रनों के आंकड़े को पार किया था। सचिन तेंदुलकर के नाम 45 मैचो में 2278 रन, रिकी पोंटिंग के नाम 46 मैचो में 1743 रन और कुमार संगकारा के नाम 37 मैचों में 1532 रन है।

विराट कोहली के लिए यह वर्ल्ड कप अभी तक शानदार घट रहा है उन्होंने 500 के करीब रन बना लिए है और यह पहला विश्व कप होगा, जहाँ वह 500 से अधिक रन अपनी झोली में डाल सकते है। विराट ने इस टूर्नामेंट में अभी तक 1 शतक और 4 अर्धशतक जमाये है और उम्मीद लगाई जा रही है कि आज अपने जन्मदिन के अवसर पर वह एक और शतक लगायेंगे। यदि विराट कोहली आज अपना शतक पूरा करते है तो वह वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 शतकों की बराबरी कर लेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now