"भुवी और बुमराह मिलकर दूसरे टी20 में 4 से ज्‍यादा विकेट लेंगे", पूर्व क्रिकेटर ने की भविष्‍यवाणी

भुवनेश्‍वर कुमार और जसप्रीत बुमराह से आकाश चोपड़ा को दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद
भुवनेश्‍वर कुमार और जसप्रीत बुमराह से आकाश चोपड़ा को दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच धर्मशाला में शनिवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बारे में अपनी भविष्‍यवाणी की है। भारतीय टीम (India Cricket team) 1-0 की बढ़त के साथ दूसरे मैच में खेलने उतरेगी।

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम की कोशिश दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने की होगी।

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्‍होंने भविष्‍यवाणी की है कि भुवनेश्‍वर कुमार और जसप्रीत बुमराह सबसे जयादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज रहेंगे।

चोपड़ा ने कहा, 'मेरा मानना है कि भुवी और बुमराह मिलकर चार से ज्‍यादा विकेट लेंगे। यह संभव है कि इस मुकाबले में उन्‍हें ज्‍यादा गेंदबाजी करने का मौका मिलेगा और आपके बेहतर प्रदर्शन करने पर जोर दिया जाएगा। विरोधी टीम के पूरी तरह खत्‍म होने की उम्‍मीद नहीं करें। आपको भी पहले गेंदबाजी करनी पड़ सकती है क्‍योंकि जो भी टॉस जीतेगा, वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा।'

पूर्व भारतीय क्रिकेटर का मानना है कि नई गेंद के खिलाफ विकेट गिरेंगे। उन्‍होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आपको पावरप्‍ले में कम से कम तीन विकेट गिरते देखने को मिलेंगे। यह धर्मशाला का मैदान है। फरवरी का महीना है, पहाड़ हैं। शाम में थोड़ी ठंड पड़ेगी। गेंद स्विंग होगी, थोड़ी गति और उछाल होगा। तीन विकेट गिरेंगे और मुकाबला रोमांचक बनेगा। दासुन शनाका- अगर चमीरा अच्‍छी गेंदबाजी करें तो उन्‍हें बदलना नहीं।'

दुष्‍मंथ चमीरा ने पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में बेहतरीन पहला ओवर किया था। हालांकि, दासुन शनाका ने पारी का तीसरा ओवर चमिका करुणारत्‍ने से कराया। इशान किशन ने फिर खुलकर अपनी बल्‍लेबाजी की।

12 छक्‍के से ज्‍यादा लगेंगे: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा का मानना है कि दूसरे टी20 इंटरनेशनल में छक्‍कों की बारिश हो सकती है। आकाश चोपड़ा ने कहा, 'यह हाई-एल्‍टीट्यूड मैदान है। यहां खूब छक्‍के देखने को मिल सकते हैं। पिच में उछाल होगा और गेंद जाएगी तो दूरी तय करेगी। तो मैं कहूंगा कि 12 से ज्‍यादा छक्‍के लगेंगे।'

आकाश चोपड़ा ने साथ ही कहा कि भारतीय टीम दूसरे टी20 में सीरीज अपने नाम करेगी। उन्‍होंने कहा, 'और मैं कह रहा हूं कि भारत जीत सकता है, भारत जीतेगा।' भारतीय टीम ने 10 टी20 इंटरनेशनल मैच लगातार जीते हैं। इसकी शुरूआत टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के पहले दो मुकाबले गंवाने के बाद हुई थी। भारतीय टीम दूसरे मुकाबले को जीतकर तीसरा मैच औपचारिकता रहने देने की कोशिश करेगी।

Quick Links