क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) के कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण श्रीलंका दौरे (IND vs SL) पर अंतिम दो टी20 इंटरनेशनल मैचों के लिए 8 भारतीय खिलाड़ियों को एकांतवास होना पड़ा था। इसके चलते श्रीलंका ने तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज जीती थी। भारत ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम की थी।
दौरे के कुछ दिनों के बाद श्रीलंका में करीबी सूत्रों ने बताया कि मेडिकल ऑफिसर अभिजित साल्वी ने कोई एक्शन नहीं लिया जबकि 26 जुलाई को क्रुणाल पांड्या ने गले में दर्द की शिकायत की थी।
भारतीय ऑलराउंडर का तुरंत परीक्षण नहीं किया गया था। इससे बड़ी बात कि क्रुणाल पांड्या ने टीम बैठक में हिस्सा लिया था।
बीसीसीआई के सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'क्रुणाल पांड्या केा 26 जुलाई को गले में दर्द था और उन्होंने मेडिकल ऑफिसर को जानकारी देकर प्रोटोकॉल का पालन किया। यह अनजान बात रही कि रेपिड एंटीजेन टेस्ट होने के बाद क्रुणाल पांड्या को तुरंत एकांतवास कर देना चाहिए था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।'
सूत्र ने आगे कहा, 'भले ही रेपिड एंटीजेन टेस्ट निर्णायक नहीं, लेकिन यह प्रोटोकॉल का पहला हिस्सा है। मगर मैं पुष्टि कर सकता हूं कि क्रुणाल पांड्या ने गले में दर्द के बावजूद टीम बैठक में हिस्सा लिया।'
क्रुणाल पांड्या का आरटी/पीसीआर टेस्ट 27 जुलाई को हुआ, जहां वो कोविड-19 पॉजिटिव निकले। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हस्पक्षेप करते हुए सभी करीबी संपर्क में आने वाले खिलाड़ियों को एकांतवास होने को कहा। शाह के हस्तक्षेप के कारण भारत और श्रीलंका के बीच अंतिम दो टी20 इंटरनेशनल मैच रद्द नहीं हुए।
स्थिति संभल जाती अगर क्रुणाल पांड्या की शिकायत पर एक्शन लिया जाता: सूत्र
श्रीलंका में करीबी सूत्रों ने कहा कि आईपीएल में कोविड टेस्ट हर तीसरे दिन लिया जाता है। हालांकि, भारत के श्रीलंका दौरे के समय मेडिकल टीम ने पांच दिन में एक बार कोविड-19 टेस्ट किए।
सूत्र के मुताबिक अगर मेडिकल टीम अपना काम सही तरह करती तो भारतीय टीम की स्थिति श्रीलंका में बेहतर हो सकती थी। सूत्र ने कहा, 'एक और सवाल यह उठ रहा है कि कैसे बीसीसीआई की मेडिकल टीम श्रीलंका में पांचवें दिन एक टेस्ट करने पर सहमत हुई जबकि आईपीएल में हर तीसरे दिन टेस्ट होता है। अगर मेडिकल टीम सक्रिय होती तो स्थिति संभाली जा सकती थी।'
क्रुणाल पांड्या इस महीने कोविड-19 निगेटिव निकले और घर लौट आए। ऑलराउंडर ने आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के लिए ट्रेनिंग शुरू कर दी है।