भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने किया जोरदार फील्डिंग अभ्यास, BCCI ने पोस्ट किया वीडियो

Rahul
Photo Courtesy : BCCI Twitter Account
Photo Courtesy : BCCI Twitter Account

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच कल से शुरू हो रही टी20 सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों ने जोरदार फील्डिंग का अभ्यास किया है। ईडन गार्डन्स (Eden Gardens) में होने वाली इस सीरीज से पहले युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ अनुभवी खिलाड़ी भी फील्डिंग की ड्रिल करते हुए नजर आये हैं। बीसीसीआई (BCCI) द्वारा हाल ही में साझा किए गए एक वीडियो में, फील्डिंग कोच टी दिलीप (T Dilip) की चौकस निगाहों में खिलाड़ियों को एक गंभीर फील्डिंग सेशन सेे गुजरना पड़ा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वीडियो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा कि, 'ईडन गार्डन्स में हुई टीम इंडिया की फील्डिंग ड्रिल की एक झलक।' इस वीडियो में सबसे पहले दीपक हूडा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा गेंद को डायरेक्ट हिट मारते हुए नजर आये। इसके अलावा वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, इशान किशन और सूर्यकुमार यादव भी इस अभ्यास सत्र का हिस्सा बने।

आपको बता दें कि भारतीय टीम ने वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया था और अब टी20 सीरीज में भी भारतीय टीम की निगाहें जीत पर होंगी। वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया के उपकप्तान केएल राहुल, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुन्दर बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर रुतुराज गायकवाड़, दीपक हूडा और कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है, जबकि केएल राहुल के उपकप्तानी पद को विकेटकीपर ऋषभ पन्त संभालते हुए नजर आयेंगे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैच 16, 18 और 20 फरवरी को कोलकाता के ऐतिहासिक मैदान ईडन गार्डन्स में आयोजित होने हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी इस प्रकार हैं।

T20I टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (उप-कप्तान) (विकेट-कीपर), वेंकटेश अय्यर, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, हर्षल पटेल, रुतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, कुलदीप यादव।

Quick Links