भारत-वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डोमिनिका में खेला जा रहा है। भारतीय टीम दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। टीम इंडिया पहली पारी में वेस्टइंडीज के 150 रनों के जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 312 रन बना चुकी थी। मैच के दूसरे दिन एक अलग नजारा तब देखने को मिला जब विराट कोहली (Virat Kohli) मैच में अपना पहला चौका लगाते ही जश्न मनाने लगे। विराट कोहली के इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।पहला चौका लगाकर जश्न मनाने लगे विराट कोहलीफैन कोड ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कोहली इनिंग्स का पहला चौका लगाने के बाद जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, विराट कोहली का यह पहला चौका 81वें गेंद पर लगा था। उन्हें अपने पहले चौके के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था। ऐसे में इतने लंबे इंतजार के बाद आए चौके के बाद विराट कोहली इसका जश्न मनाने लगे। विराट कोहली के इस जश्न का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस को विराट का यह अंदाज खूब पसंद आ रहा है।FanCode@FanCodeCalling it a night! That celebration by @imVkohli after hitting his first boundary on the 81st ball. ..#INDvWIonFanCode #WIvIND2128211Calling it a night! That celebration by @imVkohli after hitting his first boundary on the 81st ball. ..#INDvWIonFanCode #WIvIND https://t.co/4SjNLZCMhxआपको बता दें कि विराट कोहली दूसरे दिन स्टंप्स तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 रन बनाकर नाबाद रहे। फैंस को पूरी उम्मीद है कि विराट कोहली इस मुकाबले में बल्ले से शानदार शतक लगाएंगे। विराट के बल्ले से आखिरी बार शतक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान निकला था। ऐसे में उनकी टेस्ट सेंचुरी को काफी वक्त हो गया है। विराट जिस लय के साथ वेस्टइंडीज के सामने बल्लेबाजी कर रहे हैं ऐसे में उनके शतक की उम्मीद फैंस को है। हालांकि विराट फैंस की उम्मीद पर खरे उतर पाते हैं या नहीं यह देखना दिलचस्प होगा।