एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष जय शाह (Jay Shah) ने आगामी दो सालों के लिए एशियाई क्रिकेट का रोड मैप जारी किया है। उन्होंने साल 2023 और 2024 में एशिया में होने वाले प्रमुख टूर्नामेंटों की जानकारी सभी के साथ साझा की है। इस क्रिकेट कैलेंडर में आगामी दो एशिया कप में भारत और पाकिस्तान (IND v PAK) की टीमें एक ही ग्रुप में नजर आएँगी। साथ ही महिला क्रिकेट को भी बढ़ावा देने लिए एशिया क्रिकेट काउंसिल ने कई अहम फैसले लिए हैं। इन दो सालों में सीनियर एशिया कप (Asia Cup 2023), अंडर-19 एशिया कप, इमर्जिंग एशिया कप के साथ कई क्वालीफ़ायर एशिया टूर्नामेंट भी आयोजित होंगे। आपको बता दें कि एशिया कप 2023 की मेजबानी इस समय पाकिस्तान के पास है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने ट्वीट करते हुए एशियाई क्रिकेट कैलेंडर आगामी दो सालों के लिए साझा किया। उन्होंने इस सन्दर्भ में लिखा कि, 'साल 2023 और 2024 के लिए एशिया क्रिकेट काउंसिल का रोड मैप की संरचना और क्रिकेट कैलेंडर प्रस्तुत कर रहा हूँ। यह इस खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे अद्वितीय प्रयासों और जुनून को दर्शाता है। शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार कई एशियाई देशों के क्रिकेटरों के साथ, यह कैलेंडर क्रिकेट के लिए एक अच्छा समय होने का वादा करता है।'
आगामी एशिया कप 2023 में सीनियर पुरुष एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान टीम को एक ही ग्रुप में रखा गया है। साल 2023 में महिला एशिया कप का आयोजन नहीं जबकि 2024 में टी20 फॉर्मेट में महिला एशिया कप खेला जायेगा, जिसमें भी भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में हैं।
इसके अलावा एशिया क्रिकेट काउंसिल ने इस दौरान अंपायर और क्युरेटर्स वर्क शॉप का भी आयोजन रखा है। जबकि अंडर-16 से लेकर अंडर 19 के एशिया टूर्नामेंट का आयोजन जूनियर लेवल पर किया जायेगा।