विराट कोहली संचित के डांस के मुरीद बन गएभारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया माध्यम पर एक छोटे बच्चे के डांस का वीडियो शेयर किया है और उस बच्चे के टैलेंट की भी तारीफ करते हुए बड़ी प्रतिक्रिया दी है। विराट ने इन्स्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए डांस प्लस शो के संचित (Sanchit Chanana) के डांस के मुरीद बन गए। उन्होंने उनके डांस को लेकर एक लम्बा पोस्ट भी लिखा, जिसमें उन्होंने भावुक होने पर बात कही है।विराट कोहली ने संचित के डांस का वीडियो साझा करते हुए लिखा कि, 'मेरे जीवन में मैं कुछ ही लोगों के व्यक्तिगत टैलेंट से मदहोश और खुश हुआ हूँ। इससे पहले अरिजीत सिंह ही ऐसे कलाकार थे, जिनके टैलेंट से मैं बहुत ही भावुक हुआ था। लेकिन अब यूट्यूब पर इस बच्चे का बेहतरीन डांस देख मैं काफी खुश हुआ हूँ। उनके टैलेंट से मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं, जो आजतक नहीं हुए और साथ ही उनके चेहरे के हावभाव वाले टैलेंट से मैं भावुक भी हुआ हूँ। भगवान तुम्हें खुश रखे और सुरक्षा प्रदान करें। आप लाखों में एक हो और बेहतरीन डांस है आपका। View this post on Instagram A post shared by Sanchit Chanana (@sanchitstyle)इसके साथ ही विराट कोहली ने ट्विटर के माध्यम से भी संचित का वीडियो सभी के साथ साझा किया है। उन्होंने वीडियो का लिंक शेयर करते हुए लिखा कि, आपका डांस देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए हैं।' संचित में डांस का टैलेंट कूट-कूट कर भरा हुआ है। डांस प्लस में भागीदारी कर रहे संचित का यह डांस काफी पसंद किया जा रहा है और अब विराट कोहली ने भी उनके हुनर की तारीफ की है। विराट कोहली के पोस्ट पर उन्होंने भी इन्स्टाग्राम पर रिप्लाई दिया और लिखा कि, 'मैं विराट कोहली सर का सम्मान करता हूँ, जिन्होंने मुझे इस प्रकार का सम्मान दिया है।'Virat Kohli@imVkohliBlown away and mesmerised by this kids talent @sanchitstyle. He is beyond exceptional. Hats off to you god bless you. Had goosebumps watching him dance. 🙏🏼 instagram.com/tv/CPIY5qQpcvV…4:46 AM · Oct 16, 2021246741930Blown away and mesmerised by this kids talent @sanchitstyle. He is beyond exceptional. Hats off to you god bless you. Had goosebumps watching him dance. 🙏🏼 instagram.com/tv/CPIY5qQpcvV…विराट कोहली इस समय यूएई में मौजूद हैं। आईपीएल खत्म होने के बाद वह टीम इंडिया के साथ जुड़ जायेंगे और आगामी टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटेंगे। आईपीएल में विराट कोहली की कप्तानी में बैंगलोर ने प्ले ऑफ़ तक सफ़र तय किया लेकिन एलिमिनेटर मुकाबले में उन्हें केकेआर खिलाफ हार मिली।