भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) आज रात इंग्लैंड दौरे के लिए मुंबई से रवाना होगी। तक़रीबन 14 दिनों तक टीम इंडिया के खिलाड़ी व कोचिंग स्टाफ क्वारंटाइन में थे। टीम इंडिया के सामने पहली चुनौती आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (ICC World Test Championship Final) मुकाबला होगा, जिसको लेकर क्रिकेट जगत में हर कोई बात कर रहा है। भारतीय टीम के फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) ने भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले की तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है, साथ ही उन्होंने आगामी चुनौतियों को लेकर भी बड़ी बात कही है।
आर श्रीधर ने एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले को लेकर कहा कि यह फाइनल मुकाबला दो बराबर की टीमों के बीच है। दोनों ही टीमों ने बेहतरीन क्रिकेट खेला है। मुझे भरोसा है साउथैम्पटन में होने वाला यह मुकाबला जोरदार होगा और जहाँ तक हमारी टीम की बात है, हम इस मुकाबले को भी बाकी मुकाबलों की तरह ही ले रहे हैं। जिस तरह से हम बाकी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए तैयार होते हैं, उसी प्रकार से इस मुकाबले की तैयारियों में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें - भारतीय खिलाड़ी WTC फाइनल के बाद बायो-बबल का हिस्सा नहीं होंगे
आर श्रीधर ने न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand Cricket Team) के अहम खिलाड़ियों को लेकर कहा कि मुझे नहीं लगता कि न्यूज़ीलैंड टीम या कोई और भी टीम किसी एक या दो खिलाड़ियों पर निर्भर रहती है। उनके पास हर विभाग शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं फिर चाहे वो बल्लेबाजी, गेंदबाजी या फील्डिंग हो क्यों न हो। हम उनके साथ पहले भी मुकाबले खेल चुके हैं। हमने अपनी रणनीति बना ली है और मैच के दौरान हम इन रणनीतियों पर कितना खरा उतरते हैं यह हमें तभी मालूम पड़ जायेगा।
इसके अलावा बिना कोई मैच खेलने पर श्रीधर ने माना की उनके खिलाड़ी इस तरह से मानसिक रूप से मजबूत होंगे। आईपीएल रद्द होने के बाद से खिलाड़ियों को बहुत रेस्ट मिला है और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में, वो तरोताजा होकर मैदान पर उतरेंगे। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 18 से 22 जून के बीच में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जायेगा।