वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले भारतीय टीम का तीन दिन का क्वारंटाइन शुरू 

रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंच गई है (फोटो साभार-ट्विटर)
रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली भारतीय टीम अहमदाबाद पहुंच गई है (फोटो साभार-ट्विटर)

वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के खिलाफ आगामी सीमित ओवर सीरीज से पहले भारतीय टीम (India Cricket team) के सदस्‍य सोमवार को अहमदाबाद में टीम के बायो-बबल से जुड़े। सभी खिलाड़ी रविवार और सोमवार के बीच बायो-बबल में दाखिल हुए। बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'वो तीन दिन पृथकवास में रहेंगे।'

Ad

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने शनिवार को अहमदाबाद जाने की फोटो पोस्‍ट की थी। वह शिखर धवन के साथ यात्रा कर रहे थे। रोहित शर्मा के लिए आगामी सीरीज पूर्णकालिक कप्‍तान के रूप में पहली सीरीज होगी। हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीका दौरे पर नहीं गए थे।

पूर्व कप्‍तान विराट कोहली वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए उपलब्‍ध रहेंगे। उप-कप्‍तान केएल राहुल दूसरे वनडे से उपलब्‍ध रहेंगे। यह जानकारी बीसीसीआई ने दी थी।

इस बीच जसप्रीत बुमराह और मोहम्‍मद शमी को दोनों सीरीज के लिए आराम दिया गया है जबकि बाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर कुलदीप यादव की वनडे स्‍क्‍वाड में वापसी हुई। कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण दक्षिण अफ्रीका नहीं जा पाए वॉशिंगटन सुंदर आगामी दोनों सीरीज का हिस्‍सा हैं।

भुवनेश्‍वर कुमार को वनडे टीम से बाहर किया गया है। अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चोट समस्‍या के कारण वेस्‍टइंडीज सीरीज के लिए उपलब्‍ध नहीं रहेंगे।

आईपीएल में पंजाब किंग्‍स के लिए खेलने वाले रवि बिश्‍नोई को पहली बार वनडे और टी20 टीम में जगह मिली है। दीपक हूडा को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला और उन्‍हें वनडे टीम में जगह मिली।

रोहित बने अगले टेस्‍ट कप्‍तान: रिकी पोंटिंग

भारत के अगले टेस्ट कप्तान को लेकर रोहित शर्मा की दावेदारी सबसे मजबूत नजर आ रही है और उन्हें कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों का लगातार समर्थन मिल रहा है। इसी क्रम में ऑस्ट्रेलिया और मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग की भी प्रतिक्रिया आई है, जिन्होंने कप्तान के रूप में रोहित के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उन्हें भारत का अगला टेस्ट कप्तान बनाए जाने की बात कही है। पोंटिंग के मुताबिक मुंबई इंडियंस के साथ बतौर कप्तान रोहित की सफलता, उनकी नेतृत्व क्षमता का प्रमाण है।

आईसीसी वेबसाइट के हवाले से पोंटिंग ने रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने की बात को याद करते हुए कहा, 'जब रोहित शर्मा ने कप्तानी संभाली तब मैं मुंबई इंडियंस में था। उन्होंने ऑक्शन में मुझे कप्तान के रूप में खरीदा था लेकिन मेरा प्रदर्शन खुद को टीम में रखने लायक नहीं था और इसी वजह से मुझे किसी अन्य खिलाड़ी के लिए टीम में जगह बनानी थी।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications