भारत-श्रीलंका सीरीज पर मंडराया संकट, इग्‍लैंड से लौटने वाले खिलाड़‍ियों की कोविड रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार

श्रीलंका क्रिकेट टीम
श्रीलंका क्रिकेट टीम

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने में एक सप्‍ताह से कम समय बचा है। बीसीसीआई और एसएलसी दोनों को इस समय इंग्‍लैंड से लौटे श्रीलंकाई क्रिकेटरों की कोविड-19 रिपोर्ट का इंतजार है।

Ad

श्रीलंका का पूरा स्‍क्‍वाड मंगलवार को कोलंबो पहुंचने के बाद से एकांतवास है। मंगलवार की सुबह खबर आई कि इंग्‍लैंड क्रिकेट टीम के सात सदस्‍य (तीन खिलाड़ी और चार स्‍टाफ) कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं।

श्रीलंकाई टीम के सभी सदस्‍यों का पहुंचने के बाद रेपिड एंटीजेन टेस्‍ट हुआ, जिसके बाद ही उन्‍हें होटल के कमरे में आने की अनुमति मिली। टीम के हेड कोच मिकी आर्थर ने इसकी पुष्टि की।

श्रीलंका के कोच मिकी आर्थर ने कहा, 'हम कोलंबो पहुंचे और बिना रेपिड एंटीजेन टेस्‍ट के हमें होटल के कमरे में जाने की अनुमति नहीं मिली। हमारा एक और पीसीआर टेस्‍ट हुआ, जिसका नतीजा कल आएगा।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच कुछ बातचीत हुई, जिसमें काफी बातचीत हुई और कुछ गुस्‍से वाले पल भी रहे।'

एसएलसी भारत के खिलाफ पहले वनडे से पहले कोई घटना नहीं हो, इसके लिए बायो-बबल सख्‍त बनाने की सोच रहा है। क्रिकेटरों को एक और टेस्‍ट कराना होगा, जिसके बाद वह भारत के खिलाफ सीरीज के लिए तैयारी कर पाएंगे। टीम डॉक्‍टर ने कहा, 'खिलाड़‍ियों को पर्याप्‍त पृथकवास अवधि से गुजरना होगा, जो स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने जारी कर रखे हैं और ट्रेनिंग से पहले पीसीआर टेस्‍ट कराया जाएगा।'

बीसीसीआई की स्थिति पर नजरें बनी हुई हैं

भले ही भारतीय क्रिकेटरों ने श्रीलंका में ट्रेनिंग शुरू कर दी है। बीसीसीआई ने श्रीलंका में करीब से स्थिति पर नजर रखी है। बीसीसीआई कोषाध्‍यक्ष अरुण धूमल ने इंसाइडस्‍पोर्ट से बातचीत में बताया कि स्थिति को देखते हुए वह लोग सुरक्षा को लेकर ज्‍यादा ध्‍यान रख रहे हैं।

बीसीसीआई कोषाध्‍यक्ष ने कहा, 'हां हम स्थिति से अवगत हैं। मगर टीम के लिए हमारा संदेश पहले ही तरह समान है। उनके जाने से पहले हमने उन्‍हें कोविड के संबंध में अतिरिक्‍त सावधानी रखने को कहा था। श्रीलंका में टीम सभी जरूरी प्रोटोकॉल का ध्‍यान रख रही है। मगर इंग्‍लैंड टीम घटना को देखने के बाद हम भी स्थिति पर ध्‍यान दे रहे हैं। जो भी होगा, उसकी जानकारी दी जाएगी।'

भारत और श्रीलंका के बीच 13 जुलाई से वनडे सीरीज का आगाज होगा।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications