भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत मोहाली से हुई है। पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 276 रन लगा दिए हैं और टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 5 विकेट रहते प्राप्त कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने आये मिचेल मार्श आते ही मोहम्मद शमी का शिकार बने। उसके बाद डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के बीच 94 रनों की अहम साझेदारी हुई। वॉर्नर ने 52 रनों की शानदार पारी खेली तो स्मिथ 41 रन बनाकर शमी की ही गेंदबाजी पर बोल्ड हो गए। मध्यक्रम में कोई बल्लेबाज अच्छी शुरुआत मिलने पर बड़ी पारी नहीं खेल पाया। मार्नस लैबुशेन ने 39, कैमरन ग्रीन ने 31 तो मार्कस स्टोइनिस ने 29 रनों का योगदान दिया लेकिन अंत में टीम के नए बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने 45 गेंदों पर 45 रन बनाये जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। अंतिम ओवरों में मेहमान टीम के कप्तान पैट कमिंस ने भी 9 गेंदों पर 21 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 2 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। उनकी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 277 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा है। टीम इंडिया के लिए मोहम्मद शमी ने घातक गेंदबाजी की और 5 बड़े विकेट अपने नाम किये।
ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 277 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाजों ने तूफानी शुरुआत की। शुभमन गिल और ऋतुराज गायकवाड़ ने मिलकर 142 रन जोड़े जिसमें ऋतुराज ने 71 रन बनाए तो शुभमन गिल ने 74 रनों का योगदान दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये श्रेयस अय्यर 3 रन बनाकर रन आउट हुए। मध्यक्रम में इशान किशन ने 18 रनों की पारी खेली तो अंत मे 5वें विकेट के लिए कप्तान राहुल और सूर्यकुमार यादव ने 80 रन जोड़े और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। सूर्यकुमार यादव ने 50 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली और केएल राहुल नाबाद 58 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जाम्पा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट प्राप्त किये। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।