भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर में खेला जायेगा। मैच की शुरुआत से पहले हुए टॉस को मेहमान टीम के नए कप्तान स्टीव स्मिथ ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने 3 अहम बदलाव किये है जबकि टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देने का फैसला मुकाबले से पहले लिया। इसलिए उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है। मोहम्मद सिराज के स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका देना काफी चौंकाने वाला है।
टॉस जीतकर स्टीव स्मिथ ने कहा कि, 'हम गेंदबाजी करेंगे क्योंकि विकेट शानदार है और चेज करने में मजा आएगा। हम जीतना चाहते हैं लेकिन हम भी कुछ बदलाव भी कर रहे हैं। पैट कमिंस, मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस बाहर बैठे हैं।'
टॉस के बाद कप्तान केएल राहुल ने कहा कि, 'हम भी पहले गेंदबाजी करना पसंद करते क्योंकि मैदान की छोटी बाउंड्री हमारे जहन में थी। हमने केवल एक ही बदलाव किया है। जसप्रीत बुमराह को रेस्ट देकर प्रसिद्ध कृष्णा को मौका मिला है।'
जसप्रीत बुमराह को दूसरे वनडे में दिया गया रेस्ट
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच खेला था लेकिन अब दूसरे वनडे में वह नहीं खेलेंगे। बीसीसीआई ने एक पोस्ट जारी कर कहा,
जसप्रीत बुमराह दूसरे वनडे के लिए भारतीय टीम के साथ इंदौर नहीं गए हैं। वो अपनी फैमिली से मिलने गए हैं और उन्हें एक छोटा सा ब्रेक दिया गया है। दूसरे वनडे के लिए बुमराह के रिप्लेसमेंट के तौर पर तेज गेंदबाज मुकेश कुमार टीम के साथ जुड़ गए हैं। राजकोट में होने वाले आखिरी वनडे के लिए बुमराह टीम से जुड़ेंगे।
IND vs AUS के बीच दूसरे वनडे के लिए प्लेइंग XI
टीम इंडिया
केएल राहुल (कप्तान), इशान किशन, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, रविचन्द्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया
स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मैथ्यू शोर्ट, मार्नस लैबुशेन, जोश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी, स्पेंसर जॉनसन, जोश हेजलवुड, शॉन एबॉट, एडम जम्पा।