भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच आज से टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव मैदान पर आये, जहाँ टॉस का सिक्का भारत की झोली में गिरा और रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने दो बड़े बदलाव करते हुए मोहम्मद शमी के स्थान पर उमेश यादव और केएल राहुल के स्थान पर शुभमन गिल को मौका दिया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी दो बदलाव देखने को मिले है।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पैट कमिंस की जगह मिचेल स्टार्क और डेविड वॉर्नर की जगह कैमरून ग्रीन को टीम में शामिल किया है। रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद कहा कि, 'हम पहले बल्लेबाजी करना चुनेंगे क्योंकि पिच ड्राई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर अभी नहीं सोच रहे है और हम अभी यहाँ के मैच को जीतना पसंद करेंगे। टीम में हुए दो बड़े बदलाव को लेकर उन्होंने कहा कि, 'हमने शुभमन गिल को केएल राहुल के स्थान पर लिया है और मोहम्मद शमी को आराम देकर उनकी जगह उमेश यादव को टीम में शामिल किया है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हुए पहले दो मैचों में शानदार जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर टेस्ट में पारी व 132 रनों से हराया तो दिल्ली टेस्ट मैच में 6 विकेट से जीत दर्ज की।
इंदौर टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग XI
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लैबुशेन, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, नाथन लायन, मैथ्यू कुहनेमन, टॉड मर्फी, मिचेल स्टार्क।