IND vs ENG : टॉस जीतकर इंग्लैंड ने चुनी बल्लेबाजी, रोहित शर्मा ने इन 3 स्पिनरों की दी टीम में जगह

Photo Courtesy : BCCI X Snapshots
Photo Courtesy : BCCI X Snapshots

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज से हो गई है। हैदराबाद के राजीव गाँधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले से पहले हुई टॉस को इंग्लैंड (England Cricket Team) के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कप्तान बेन स्टोक्स ने अपने 11 खिलाड़ियों की घोषणा कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही कर दी थी, जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के समय अंतिम एकादश बताई है।

टॉस जीतकर कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि, 'हम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। हमारी तैयारी इस सीरीज के लिए अच्छी रही है। हमें चुनौतियों का मालूम है क्योंकि भारत एक मजबूत टीम है।'

टॉस के बाद भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि, 'हम भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करते। मैं पहली बार 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रहा हूँ। कुलदीप यादव को बाहर बैठाना बड़ा कठिन रहा। इसलिए अश्विन, जडेजा और अक्षर की तिकड़ी के साथ हम मैदान पर उतरेंगे क्योंकि अक्षर के साथ हमें बल्लेबाजी में गहराई मिलती है।'

पहले टेस्ट मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग XI

टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, केएस भरत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

इंग्लैंड : जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रुट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जैक लीच।

IND vs ENG: हेड-टू-हेड

भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 131 टेस्ट मैच खेले गये हैं, जिसमें 50 टेस्ट इंग्लैंड और 31 टेस्ट भारत ने जीते हैं। इसके अलावा 50 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट 1932 में 25 से 28 जून तक लॉर्ड्स में खेला गया था और यह भारत का पहला टेस्ट मैच भी था। इंग्लैंड ने उस मैच में भारत को 158 रनों से हराया था।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications