विशाखापट्टनम में खेले गए भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह की जबरदस्त गेंदबाजी के आगे इंग्लिश बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए। 399 रनों के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 292 रनों पर ढेर हो गई और भारतीय टीम ने इस मुकाबले को 106 रनों से अपने नाम कर लिया। चौथे दिन के पहले सत्र में इंग्लैंड ने 5 विकेट खोये और 127 रन बनाये 98 रन ही बना सकी। इस जीत के साथ भारत ने टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबर कर दिया है।
तीसरे दिन के स्कोर 67/1 से आगे खेलते हुए इंग्लैंड ने चौथे दिन भी अच्छी शुरुआत की। क्रॉली और रेहान अहमद ने दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। अक्षर पटेल ने रेहान अहमद के रूप में दिन का पहला विकेट अपने नाम किया। रेहान अहमद ने 23 रनों की अहम पारी खेली। इसके बाद ओली पोप ने आते ही आक्रामक रवैया अपनाया लेकिन 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। जो रूट ने भी तेज शुरुआत की लेकिन 16 रनों पर वह भी खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। पोप और रूट का विकेट रविचंद्रन अश्विन ने चटकाया।
मध्यक्रम में लगातार विकेट लेने के साथ ही टीम इंडिया मैच में वापस आई है। लेकिन जैक क्रॉली और जॉनी बेयरस्टो ने एक मजबूत साझेदारी बनाई। पहले सत्र का अंत होते होते दोनों बल्लेबाजों अपना कीमती विकेट गंवा बैठे। दोनों के बीच 40 रनों की साझेदारी हुई। जैक क्रॉली ने 73 रन बनाये, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 1 छक्का जमाया। जबकि बेयरस्टो ने 5 चौकों की मदद से 26 रन बनाये।
लंच के बाद इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स और बेन फॉक्स मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे। दोनों ने 26 रन साझेदारी में जोड़े लेकिन श्रेयस अय्यर की डायरेक्ट हिट से कप्तान स्टोक्स पवेलियन लौट गए। हालांकि, इसके बाद बेन फॉक्स और टॉम हार्टले ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। फॉक्स और हार्टले ने मिलकर 55 रन जोड़े। जसप्रीत बुमराह ने बेन फॉक्स को पवेलियन भेज भारत की जीत पक्की कर दी थी। बुमराह ने ही मेहमान टीम का अंतिम विकेट टॉम हार्टले के रूप में लिया और अपनी टीम को एक जबरदस्त जीत दिला दी।
भारत के लिए मैच की अंतिम पारी में अश्विन और बुमराह के नाम 3-3 विकेट रहे जबकि कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और मुकेश कुमार को भी एक-एक सफलता मिली। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का अगला मुकाबला राजकोट के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित होगा।