टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज से रांची के JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला शुरू हो गया है। भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई हुई है। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद भारत ने अगले दो लगातार मुकाबले अपने नाम किये थे। बात अगर आज हो रहे चौथे टेस्ट मैच में हुई टॉस को लेकर करें तो इंग्लैंड के कप्तान के पक्ष में सिक्का गिरा और बेन स्टोक्स ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मुकाबले से एक दिन पहले ही अपनी अंतिम ग्यारह का ऐलान कर दिया था, जबकि भारतीय टीम में आज एक और खिलाड़ी ने अपना टेस्ट डेब्यू किया है। आकाश दीप को कोच राहुल द्रविड़ के द्वारा डेब्यू कैप मिली है और वह भारत के 313वें खिलाड़ी बन गए जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया है। टीम इंडिया में उन्हें जसप्रीत बुमराह के स्थान पर जगह मिली है। बुमराह को रांची टेस्ट मैच के लिए आराम दिया गया है।
चौथे टेस्ट मैच के लिए भारत और इंग्लैंड की अंतिम एकादश
टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।
इंग्लैंड : बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स, शोएब बशीर, टॉम हार्टली, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन।
रांची में बारिश डाल सकती है खेल में खलल
मौसम की बात करें तो रांची में पिछले कुछ दिनों से बारिश देखने को मिली है। इसलिए मैच पर भी बारिश के आसार बन सकते हैं। हालांकि पहले दो दिन बारिश होने के कम चांस है जबकि रविवार और मंगलवार को बारिश देखने को मिल सकती है। यहाँ अभी तक सिर्फ 2 टेस्ट खेले गये हैं, जिसमें भारत ने एक जीत हासिल की है और 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका मैच ड्रॉ हुआ था।