रोहित शर्मा और विराट कोहली का चौंकाने वाला टी20 रिकॉर्ड, भारतीय टीम के जीत का अनोखा आंकड़ा

India v England
India v England

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अहमदाबाद में खेले गए पांचवें टी20 में इंग्लैंड (England Cricket Team) को 36 रनों से हराया और पांच मैचों की सीरीज पर 3-2 से कब्ज़ा किया। भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 224/2 का बड़ा स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 188/8 का स्कोर ही बना सकी। विराट कोहली और रोहित शर्मा ने शानदार गेंदबाजी की, वहीं भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में सिर्फ 15 रन देकर दो विकेट लिए।

आइये नज़र डालते हैं पांचवें टी20 में बने प्रमुख आंकड़ों पर

# भारतीय टीम की लगातार छठी टी20 सीरीज जीत और बिना हार के लगातार आठवीं सीरीज। भारतीय टीम को आखिरी बार 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से हराया था। सबसे ज्यादा लगातार सीरीज जीत के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान (11 सीरीज) के नाम है।

# इंग्लैंड के खिलाफ 19 टी20 मैचों में भारतीय टीम 10-9 से आगे। # भारतीय टीम ने 224/2 का स्कोर बनाया और 18वीं बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में 200 का आंकड़ा पार किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 10 बार 200 का स्कोर बनाया है और हर मैच में जीत हासिल की है।

विराट कोहली
विराट कोहली

# विराट कोहली ने पांच मैचों की सीरीज में 231 रन बनाये और एक सीरीज में सबसे ज्यादा रनों के मामले में केएल राहुल (5 मैच, 224 रन vs न्यूजीलैंड, 2020) का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड मोजांबिक के डामिआओ कुआना (7 मैच, 233 रन vs मलावी, 2019) के नाम है।

# विराट कोहली ने आठवीं बार भारत के लिए टी20 में ओपनिंग की। आखिरी बार उन्होंने 2018 में आयरलैंड के खिलाफ ओपनिंग की थी।

# विराट कोहली ने 28वां और रोहित शर्मा ने 22वां अर्धशतक लगाया। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा अर्धशतक के मामले में यही दोनों में विश्व में टॉप दो बल्लेबाज हैं।

# विराट कोहली ने सातवीं बार टी20 में 80 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाया और क्रिस गेल एवं मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ा। इस मामले में विश्व रिकॉर्ड रोहित शर्मा (9) के नाम है।

# टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली (9731) छठे स्थान पर पहुंचे। उन्होंने आरोन फिंच (9718) को पीछे छोड़ा।

# विराट कोहली (1502) - टी20 अंतरराष्ट्रीय में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन और इस मामले में आरोन फिंच (1462 रन) को पीछे छोड़ा।

# विराट कोहली को टी20 में छठी बार मैन ऑफ द सीरीज/टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला। इस मामले में उनके आसपास भी कोई नहीं है।

# रोहित शर्मा (2864) - सबसे ज्यादा टी20 अंतरराष्ट्रीय रन बनाने के मामले में मार्टिन गप्टिल (2839) को पीछे छोड़ा और दूसरे स्थान पर पहुंच गए। पहले स्थान पर विराट कोहली (3159) मौजूद हैं।

# रोहित शर्मा (9065 रन) ने पिछले मैच में 9000 टी20 रन पूरे किये थे। सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने के मामले में रोहित नौवें स्थान पर हैं।

# रोहित शर्मा ने 10वीं बार टी20 की एक पारी में पांच छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया और इस मामले में क्रिस गेल का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा।

 रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

s# डेविड मलान ने 24 पारियों में 1000 रन पूरे किये और इस मामले में बाबर आज़म (26 पारी) के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ा।

# केएल राहुल - लगातार 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेलने के बाद टीम से बाहर हुए। इससे पहले आखिरी बार 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में वह नहीं खेले थे।

# शार्दुल ठाकुर ने सीरीज में सबसे ज्यादा आठ विकेट लिए।

# क्रिस जॉर्डन ने पांच मैचों की सीरीज में 198 रन दिए और एक टी20 सीरीज में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने टिम साउदी (5 मैच, 187 रन vs भारत, 2020) का रिकॉर्ड तोड़ा।

# भारत की तरफ से इस सीरीज में 16 खिलाड़ियों ने मैच खेला। यह किसी भी टी20 सीरीज/टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ियों के खेलने का रिकॉर्ड है।

यह भी पढ़ें - टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने वाली टीमों की लिस्ट

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications