फरवरी महीने के अंत में श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka) भारत (Indian Cricket Team) दौरे पर टेस्ट और टी20 सीरीज (IND vs SL) खेलने आ रही है। पहले के तय कार्यक्रम के अनुसार सबसे पहले टेस्ट सीरीज और फिर टी20 सीरीज का आयोजन होना था लेकिन अब इसका उलट कार्यक्रम तय किया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच 24 फरवरी से टी20 सीरीज की शुरुआत होगी जबकि टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जायेगा, जोकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का 100वां मुकाबला हो सकता है।
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने यह सुनिश्चित किया है कि टी20 सीरीज के मुकाबले उनके मैदानों पर खेले जायेंगे। 24 फरवरी को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जायेगा। उसके बाद सीरीज के आखिरी दो मुकाबले 26 और 27 फरवरी को HPCA के धर्मशाला स्टेडियम में खेले जायेंगे। इसके अलावा मोहाली में पहला टेस्ट मैच 3 से 7 मार्च के बीच में खेला जायेगा और दूसरा मुकाबला बैंगलोर में 12 मार्च से शुरू होगा। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि चिन्नास्वामी टेस्ट मैच डे-नाइट होगा या नहीं।
इस बीच, श्रृंखला से पहले टीम के चयन के लिए चयनकर्ताओं की समिति की बैठक के समय का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन जब भी चेतन शर्मा की अगुवाई वाली समिति की बैठक होती है, तो रोहित शर्मा को टेस्ट के लिए कप्तान के रूप में नियुक्त करने की सबसे अधिक संभावना है, जिससे वह सभी प्रारूपों में भारत के कप्तान बन जाएंगे। आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था। लेकिन उससे पहले उन्हें वनडे टीम की कप्तानी गंवानी पड़ी थी।