"मैं हमेशा से वर्ल्ड कप में भारत को हराने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा बनना चाहता था", दिग्गज खिलाड़ी का बड़ा बयान 

मोहम्‍मद हफीज ने कहा कि पाक के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली को अच्‍छा प्रदर्शन करना होगा
मोहम्‍मद हफीज ने कहा कि पाक के खिलाफ रोहित शर्मा और विराट कोहली को अच्‍छा प्रदर्शन करना होगा

पूर्व ऑलराउंडर मोहम्‍मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने कहा कि अगर कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने बड़ी पारी नहीं खेली तो टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket team) के खिलाफ भारतीय टीम (India Cricket team) दबाव में संघर्ष करती हुई नजर आएगी।

Ad

हफीज ने कहा कि भारत इस (रोहित और कोहली) जोड़ी पर काफी हद तक निर्भर है और उसके पास अन्‍य स्‍थानों के लिए अच्‍छे खिलाड़ी जरूर हैं। मगर पाकिस्‍तान के खिलाफ दबाव वाले मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली को अच्‍छी तरह निपटना आता है।

लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एशिया लायंस का प्रतिनिधित्‍व कर रहे मोहम्‍मद हफीज ने स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा, 'इस पल पाकिस्‍तान की टीम प्रगति पर है और जहां तक भारत की बात है तो मेरे ख्‍याल से विराट कोहली और रोहित शर्मा बहुत महत्‍वपूर्ण खिलाड़ी हैं। भारत और पाकिस्‍तान के बीच बड़ा मुकाबला होता है। अगर इन दो बल्‍लेबाजों ने रन नहीं बनाए तो अन्‍य भारतीय खिलाड़‍ियों के लिए इतने बड़े मैच का दबाव झेलना मुश्किल पड़ेगा। मैं अन्‍य खिलाड़‍ियों की क्षमता पर सवाल नहीं खड़ा कर रहा हूं।'

कुछ समय पहले ही अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले हफीज ने 2021 टी20 वर्ल्‍ड कप में पाकिस्‍तान के लिए महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी। 41 साल के हफीज ने कहा कि वो हमेशा से चाहते थे कि वर्ल्‍ड कप में भारत के खिलाफ जीतने वाली पाकिस्‍तान टीम के सदस्‍य बने रहे और संन्‍यास से पहले इस उपलब्धि को हासिल करके वो खुश हैं।

भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 का पहला 24 अक्‍टूबर को खेला गया था। भारतीय टीम को पाकिस्‍तान ने 10 विकेट से मात दी थी। यह पहला मौका था जब किसी विश्‍व कप मैच में भारत को पाकिस्‍तान के हाथों शिकस्‍त मिली हो।

अब भारत और पाकिस्‍तान के बीच टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 का मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। हफीज ने कहा, 'मैं हमेशा से चाहता था कि भारत को विश्‍व कप में हराने वाली पाकिस्‍तान टीम का सदस्‍य रहूं। मुझे गर्व है कि ऐसा हुआ और मैं इसका हिस्‍सा था।'

मोहम्‍मद हफीज ने कहा, 'संन्‍यास हमेशा से ऐसी चीज है, जिसकी मैं योजना बना रहा था, लेकिन खुद को विश्‍व कप विजयी टीम का हिस्‍सा बनने के लिए धकेल रहा था। मैं खुशी के साथ संन्‍यास लेना चाहता था और ऐसा रुतबा कायम करना चाहता था कि एक खिलाड़ी अपनी शर्तों और खुशी से संन्‍यास ले।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications