Bangladesh Women vs India Women, 5th T20I Match Report: बांग्लादेश दौरे पर गई भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों ने इतिहास रच दिया है। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने मेजबान बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज को 5-0 से अपने नाम कर लिया। टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भी सिलहेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हुआ। पहले 4 मैचों में फ़तेह हासिल करने के बाद भारतीय टीम की निगाहें क्लीन स्वीप पर थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 157 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में मेजबान टीम 135/6 का ही स्कोर बना पारी और मुकाबले को 21 रनों से गंवा दिया।
भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने 25 रनों की अहम साझेदारी की जबकि दूसरे विकेट के लिए डायलन हेमलता ने मंधाना के साथ मिलकर 37 रन जोड़े। शेफाली वर्मा ने 14 और मंधाना ने 33 रनों का योगदान दिया। डायलन हेमलता ने भी सबसे ज्यादा 37 रन बनाये जबकि मध्यक्रम में कप्तान कौर ने 30 महत्वपूर्ण रन बनाये और ऋचा घोष ने 28 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अंत में एस साजना ने 1 और दीप्ति शर्मा ने नाबाद 5 रन बनाये। भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 156 का स्कोर खड़ा किया। बांग्लादेश के लिए राबेया खान और नाहिदा अक्तर ने 2-2 विकेट झटके।
157 रनों के लक्ष्य के जवाब में मेजबान टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। सोभना मोस्त्री 13 और दिलारा अख्तर 4 रन बनाकर आउट हुई। रुब्या हैदर ने 20 रनों की अहम पारी खेली तो कप्तान निगार सुल्ताना 7 रन बनाकर फ्लॉप रही। बांग्लादेश का स्कोर एक समय पर 52/5 हो गया था लेकिन ऋतु मोनी और शोफिया खातून ने 57 रनों की अहम साझेदारी कर टीम को वापसी करवाई। ऋतु मोनी ने 37 रनों की पारी खेली तो अंत में शोफिया खातून 28 व राबेया खान 11 रन बनाकर नाबाद रही। टीम इंडिया के लिए राधा यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये।
महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाली राधा यादव ने सीरीज में 10 विकेट प्राप्त किये और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता। इस साल होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय महिला खिलाड़ियों के लिए यह सीरीज जीत काफी अहम रही।