आईपीएल (IPL 2022) के बाद टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ रेस्ट दिया गया था, जिसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli), तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी का नाम शामिल था। इस दौरान टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है, जिसमें ऋषभ पन्त को टीम की कमान सौंपी गई है। रोहित शर्मा के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस का इस बार का आईपीएल सीजन बेहद ही ख़राब गया लेकिन आईपीएल के बाद वह परिवार संग छुट्टियाँ मनाते हुए नजर आये।अपने परिवार संग छुट्टियाँ मनाने के बाद उन्होंने इंग्लैंड दौरे की तैयारियां शुरू कर दी है लेकिन उससे पहले वह मुंबई की गलियों में क्रिकेट खेलते हुए नजर आये। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके एक फैन ने वीडियो अपलोड किया, जिसमें रोहित शर्मा मुंबई के वर्ली इलाके में गली क्रिकेट खेल रहे हैं और इस दौरान उन्होंने एक लम्बा छक्का भी लगाया है। रोहित शर्मा का गली क्रिकेट खेलते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।Sanskruti Yadav@SanskrutiYadav_Rohit Sharma playing gully cricket at Worli, Mumbai ahead of the England tour.274Rohit Sharma playing gully cricket at Worli, Mumbai ahead of the England tour. https://t.co/XeZrDL53iiसाल 2022 की शुरुआत में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान चुना गया। उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने इस साल सभी मैच अपने नाम किये है और आशा लगाई जा रही है कि इंग्लैंड दौरे पर भी टीम उनके नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच स्थगित कर दिया गया था जोकि अब 1 जुलाई को शुरू होगा। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है।इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा।