एशिया कप (Asia Cup 2023) का रोमांच जारी है और टूर्नामेंट का दूसरा चरण शुरू हो गया। सुपर-4 का पहला मैच बुधवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच खेला गया था जिसमें पाक टीम ने 7 विकेटों से एक आसान जीत दर्ज की। वहीं, भारतीय टीम (Indian Cricket Team) मेगा इवेंट में अब अपना अगला मैच पाकिस्तान (IND vs PAK) के विरुद्ध खेलेगी। दोनों टीमें 10 सितम्बर को कोलंबों में आमने-सामने होंगी जिसके लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी कड़ी मेहनत कर रही है।बता दें कि भारत ने टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के विरुद्ध ही खेलते हुए की थी। हालाँकि, वो मैच बारिश में धूल गया था जिससे फैंस को सिर्फ निराशा हाथ लगी थी। दोनों टीमों के अगले मैच में भी बारिश विलेन बन सकती है, क्योंकि कोलंबों में पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसी वजह से टीम इंडिया अपने आगामी मैच के लिए इनडोर अभ्यास करना पड़ा।गुरुवार, 7 सितम्बर को बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भारतीय टीम के प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में हार्दिक पांड्या, केएल राहुल, शुभमन गिल, रोहित शर्मा नेट्स में बल्लेबाजी करते दिखे। वहीं, सूर्यकुमार यादव कोच राहुल द्रविड़ से कुछ टिप्स लेते नजर आये। शार्दुल ठाकुर भी गेंदबाजी कोच से कुछ बातचीत करते दिखे। पोस्ट को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा,टीम इंडिया ने आज कोलंबो के एनसीसी में एक इनडोर अभ्यास सेशन किया। View this post on Instagram Instagram Postगौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले पिछले मुकाबले में भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा था। इशान किशन और हार्दिक पांड्या ने अगर अर्धशतकीय पारियां नहीं खेली होती तो टीम का स्कोर 150 के पार भी शायद नहीं पहुंच पाता। ऐसे में रोहित शर्मा, विराट कोहली, गिल और श्रेयस अय्यर पर जरूर थोड़ा दबाव रहेगा। वहीं, ये भी देखने वाली होगी कि राहुल प्लेइंग XI में अगर शामिल होंगे तो बाहर किसे बैठना पड़ेगा।