क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आज भारत (Indian Cricket Team) के जाने-माने क्रिकेटर्स हैं। मौजूदा समय में हार्दिक टीम इंडिया के सीमित ओवरों के फॉर्मेट में कप्तान भी बन चुके हैं। दोनों भाई शुरू से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे और उन्होंने अपने सपने को पूरा भी किया जिसमें उनके दिवंगत पिता हिमांशु पांड्या ने अहम रोल अदा किया था। बीते दिन, 25 जून को पांड्या बंधुओं के पिता का जन्मदिन था और इस मौके पर क्रुणाल उन्हें काफी मिस कर रहे हैं। पिता के जन्मदिन के अवसर पर क्रुणाल ने सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो साझा किया है।
बता दें कि हिमांशु पांड्या की जनवरी 2021 में दिल की धड़कन रुक जाने से मौत हो गई थी। दोनों ही भाई अपने पापा के काफी करीब थे और तीनों का रिश्ता दोस्तों की तरह था। पिता की मौत के बाद हार्दिक और क्रुणाल काफी भावुक हो गए थे। इस बीच उनके जन्मदिन के मौके पर क्रुणाल ने उनका एक पुराना वीडियो अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसमें तीनों मिलकर घर में क्रिकेट खेलते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में हार्दिक अपने पिता के विरुद्ध गेंदबाजी करते दिख रहे हैं।
क्रुणाल पांड्या ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,
आज अपने खास व्यक्ति की कुछ ज्यादा ही याद आ रही है। जन्मदिन मुबारक हो पापा।
वहीं, अगर क्रिकेट की बात करें तो क्रुणाल आईपीएल 2023 के बाद अब घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा की ओर से खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके लिए उन्होंने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। कुछ दिन पहले वह अपनी पत्नी पंखुड़ी शर्मा के साथ जिम में वर्कआउट करते दिखे थे जिसका वीडियो उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। वहीं उनके छोटे भाई हार्दिक पांड्या भारत के आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए वनडे टीम में चुने गए हैं और उन्हें टीम का उपकप्तान घोषित किया है।