विराट कोहली ने RCB के हेड कोच के साथ किया अभ्यास

 विराट कोहली और संजय बांगर (Source : Cricbuzz)
विराट कोहली और संजय बांगर (Source : Cricbuzz)

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच कानपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। विराट कोहली (Virat Kohli) की अनुपस्थिति में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम इंडिया (Team India) की कमान संभाल रहें हैं, तो दूसरी तरफ भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच की तैयारी शुरू कर दी है। यह मैच 3 दिसंबर 2021 से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हाल ही में यूएई में हुए टी20 विश्व कप के बाद ब्रेक लेने का फैसला लिया था।

Ad

आगामी मुंबई टेस्ट मैच की तैयारियों के तहत विराट कोहली ने पूर्व भारतीय सहायक कोच और आरसीबी के मुख्य कोच संजय बांगर (Sanjay Bangar ) की मदद मांगी है। विराट की हाल की कुछ परेशानियों को दूर करने की कोशिश करते हुए दोनों को नेट्स में पसीना बहाते देखा गया है। विराट कोहली पिछले कुछ समय से बेहतरीन फॉर्म में नहीं है। इसलिए उन्होंने संजय बांगर की मदद लेकर अपनी कमियों को दूर करने का फैसला लिया। विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया था। उसके बाद से खराब दौर से गुजर रहे हैं। 2020 से भारत के लिए 20 टेस्ट खेल चुके विराट कोहली बल्ले से बड़ा प्रभाव डालने में नाकाम रहे हैं।

कानपुर टेस्ट के पहले दो सत्र में मुकाबला बराबरी पर

भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। लंच के समय तक भारत ने 29 ओवर में 82/1 का स्कोर बना लिया था। लंच के तुरंत बाद शुभमन गिल 82 के ही स्कोर पर 52 रन बनाकर आउट हुए। चेतेश्वर पुजारा (26) ने अजिंक्य रहाणे के साथ टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 106 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। अजिंक्य रहाणे भी अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा सके और 145 के स्कोर पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। काइल जेमिसन ने तीन और टिम साउदी ने एक विकेट लिया।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications