रोहित शर्मा, बचपन और लग्जरी गाड़ी लेने सपना, भारतीय कप्तान के कोच ने किये कई अहम खुलासे

Neeraj
दिनेश लाड और रोहित शर्मा (PIC: Twitter)
दिनेश लाड और रोहित शर्मा (PIC: Twitter)

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बचपन के कोच दिनेश लाड ने इस बात का सबूत दिया है कि वर्तमान भारतीय कप्तान का आत्मविश्वास छोटी उम्र से ही कितना ऊंचा था। लाड ने खुलासा करते हुए बताया कि पहली बार U19 टीम में चुने जाने पर रोहित मर्सिडीज खरीदने के इच्छुक थे और उन्होंने मुझसे एक दिन इसे खरीदने का वादा किया था।

दाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज रोहित की गिनती वर्तमान समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में होती है। वह भारतीय टीम के सबसे प्रमुख बल्लेबाजों में से एक हैं। क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में रोहित अनगिनत रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिनेश लाड ने बातचीत के दौरान रोहित के बारे में कहा,

एक दिन हम लोग एक जगह पर खड़े थे, जहां मर्सिडीज गाड़ी खड़ी थी। उस वक्त वो मुंबई की अंडर 19 टीम में सेलेक्ट हो गया था। मुझे कहने लगा मैं ये गाड़ी लूंगा। मैंने कहां पॉसिबल है क्या? लेकिन उसने बड़े आत्मविश्वास से कहा मैं लेके बताऊंगा और आज उसके पास बहुत बड़ी गाड़ियाँ हैं, क्योंकि उसका आत्मविश्वास बहुत ऊंचा था।

आप भी देखें यह वीडियो:

रोहित शर्मा ने बेन स्टोक्स को कप्तान के रूप में पहली टेस्ट सीरीज में हराया

इंग्लैंड की टीम इस समय भारत के दौरे पर है। दोनों टीमों के बीच अब तक चार मुकाबले खेले जा चुके हैं। बेन स्टोक्स की टीम ने शुरुआती टेस्ट को 28 रनों से जीत लिया था, लेकिन वे बाकी तीन टेस्ट बुरी तरह हार गए। मेजबानों ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। बैजबॉल नीति तहत खेलने वाले बेन स्टोक्स बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज हारे हैं।

रोहित का बल्ले से प्रदर्शन अच्छा रहा है और उन्होंने अब तक खेले चार मैचों में 37.12 के औसत और 297 रन बनाए हैं। इस दौरान 131 उनका उच्चतम स्कोर रहा है। सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जायेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now