T20 World Cup के लिए दो हिस्सों में रवाना होगी टीम इंडिया, बीसीसीआई सचिव ने बताई तारीख

दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतना चाहेगी भारतीय टीम (Photo Courtesy: X)
दूसरा टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीतना चाहेगी भारतीय टीम (Photo Courtesy: X)

Jay Shah on Indian Team Travel: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत होने में अब चंद दिन ही रह गए हैं। आईसीसी का यह रोमांचक टूर्नामेंट 2 जून से शुरू होने वाला है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) का ऐलान कर दिया गया है वहीं टीम की जर्सी भी सामने आ चुकी है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने बड़ी जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारतीय टीम आगामी वर्ल्ड कप के लिए कब रवाना होगी।

दो फेज में वर्ल्ड कप के लिए रवाना होगी भारतीय टीम

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने यह साफ कर दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम दो फेज में जाएगी। पहले फेज में वह खिलाड़ी जाएंगे जिनकी टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी। पहले फेज के खिलाड़ी 24 मई को टीम के कोचिंग स्टाफ के साथ वर्ल्ड कप के लिए रवाना होंगे।

वहीं खिलाड़ियों का दूसरा फेज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के फाइनल के बाद रवाना होगा। आईपीएल 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाना है। जय शाह ने उन खिलाड़ियों को आराम देने की खबरों को खारिज कर दिया है। जिसमें कहा जा रहा था कि प्लेऑफ से बाहर चुकी टीमों के खिलाड़ी जो टी20 वर्ल्ड कप में खेलेंगे उन्हें आराम दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट स्कील के विकास के लिए काफी शानदार है।

जय शाह ने बीसीसीआई के मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ‘देखिए ट्रैविस हेड और अभिषेक शर्मा कितना अच्छा खेले। अगर जसप्रीत बुमराह को हेड के सामने गेंदबाजी करने का मौका मिलता है तो अभ्यास करने का इससे बेहतर मौका क्या होगा?’

इंडियन प्रीमियर लीग से अब तक मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम बाहर हो चुकी है। मुंबई इंडियंस से टी20 वर्ल्ड कप के लिए चार खिलाड़ियों को जगह मिली है। इसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव शामिल हैं। वहीं पंजाब किंग्स की ओर से सिर्फ अर्शदीप सिंह है जिनका चयन भारत के टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड के लिए हुआ है। ऐसे में जय शाह के बयान के अनुसार यह खिलाड़ी पहले फेज में वर्ल्ड कप के लिए रवाना होंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now