ऋषभ पन्त ने एमएस धोनी से जुडी एक बड़ी बात का किया खुलासा

Photo - Rishabh Pant Instagram
Photo - Rishabh Pant Instagram

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) ने बीसीसीआई (BCCI) द्वारा अपलोड किये गए एक वीडियो में खुलासा किया है कि उनकी फेवरेट इन्स्टाग्राम पोस्ट कौन सी है। उन्होंने बताया कि एमएस धोनी (MS Dhoni) द्वारा मिली एकदिवसीय कैप उनके दिल के बेहद करीब है और उस पल को उन्होंने इन्स्टाग्राम पर शेयर किया, जो उनकी सबसे फेवरेट फोटो है।

एमएस धोनी के रिटायर होने के बाद ऋषभ पन्त पर उनके स्थान को भरने का दबाव था। ऋषभ पन्त इस जिम्मेदारी को निभाने में कई बार फेल हुए लेकिन साल 2020 के अंत से उन्होंने जबरदस्त वापसी कर अपनी जगह टीम इंडिया में मजबूत से पक्की की है। ऋषभ पन्त ने इस इन्स्टा पोस्ट को लेकर कहा कि, 'मुझे वनडे कैप माही भाई से मिली थी। उनके द्वारा कैप मिलना मेरे लिए ख़ास रहा था। क्योंकि मैं उनपर हमेशा नजर बनायें रखता था। यदि मुझे कुछ भी पूछना होता था, चाहे मैदान पर या मैदान के बाहर तो मैं उनके पास जाता था। उनसे मिली वनडे कैप मेरे लिए स्पेशल फीलिंग है।

ऋषभ पन्त ने किये और भी कई खुलासे

भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने 'फोन हैक' एक सेगमेंट वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें ऋषभ पन्त को उनके फोन से जुड़े कुछ सवाल पूछे गए। पहला सवाल उनसे पूछा कि आप उठकर सबसे पहले फ़ोन में क्या चेक करते हो? इस सवाल का जवाब देते हुए ऋषभ पन्त ने कहा कि सबसे पहले अलार्म बजता है, बस उसी को देखता हूँ। ऋषभ पन्त से उनके फेवरेट सेल्फी पोज और इमोजी को लेकर भी सवाल किया गया, जिसको लेकर उन्होंने कहा कि मुझे सेल्फी लेना पसंद नहीं है। ज्यादातर दूसरे लोगों से मैं फोटो क्लिक करवाता हूँ। फेवरेट इमोजी मेरी स्माइल और हँसने वाली है।

ऋषभ पन्त से अंत में पूछा गया कि आप किस प्रकार की फोटो लेना ज्यादा पसंद करते हैं, तो उन्होंने प्रकृति के फोटो लेना अपनी पसंद बताया है। ऋषभ पन्त फ़िलहाल टीम इंडिया के साथ डरहम में मौजूद हैं, जहाँ सभी खिलाड़ी आगामी इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज की तैयारियों में जुटे हुयें हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications