ऋषभ पन्त की होगी IPL में वापसी, प्रमुख स्थान पर खेल रहे हैं अभ्यास मुकाबले

Rahul
IPL Qualifier - Chennai v Delhi
आईपीएल 2024 में दिल्ली की कमान एक बार फिर संभालेंगे ऋषभ पन्त

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) की वापसी लगभग आगामी आईपीएल (IPL 2024) में पक्का हो गई है। 26 वर्षीय युवा खिलाड़ी बैंगलोर में स्थित अलुर नामक जगह पर अभ्यास मैच में शिरकत कर रहा हैं और अपनी वापसी के लिए बेताब है। हालांकि वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक कप्तान और बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतर सकते हैं क्योंकि पूर्ण रूप से वह अभी विकेटकीपिंग करने को लेकर तैयार नहीं है। इसलिए प्लेइंग XI में ऋषभ पन्त के अलावा एक प्रमुख विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद रहेगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड और आईपीएल फ्रैंचाइज़ी की रिपोर्टों से पता चलता है कि पंत की चोट और रिकवरी की गतिशीलता में कोई बाधा नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक वह उसी चपलता और आजादी के साथ दौड़ने और बल्लेबाजी कर रहें है, जैसे दिसंबर 2022 की दुर्घटना से पहले करते थे। वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब के दौर से गुजर रहे और पंत का पिछले महीने लंदन में भी इलाज हुआ था, जिसकी व्यवस्था बीसीसीआई ने की थी।

दिल्ली कैपिटल्स टीम ने विश्वास जताया है कि ऋषभ पन्त एक कप्तान के रूप में टीम में शामिल हो सकेंगे, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी किसी और खिलाड़ी दी जाएगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड आईपीएल की शुरुआत अगले महीने की 22 या 23 मार्च कर सकता है जबकि फाइनल मुकाबला मई महीने के अंत में होना तय रहेगा।

आपको बता दें कि साल 2022 के अंतिम महीने में ऋषभ पन्त एक कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे, जिसके चलते उन्हें काफी ज्यादा चोटों से गुजरना पड़ा। हालांकि पिछले 15 महीनों में उन्होंने तेजी से रिकवरी की है अब उनकी निगाहें अगले महीने होने वाली आईपीएल में वापसी करने पर रहेगी। पिछले साल हुए आईपीएल सीजन में उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने दिल्ली टीम की कमान संभाली थी।

Quick Links