इंटरनेशनल टी20 लीग के लिए यूएई के खिलाड़ियों के लिए खुले आवेदन

Photo Courtesy :  International League T20 Twitter
Photo Courtesy : International League T20 Twitter

यूएई (UAE) में अगले साल आयोजित होने वाली इंटरनेशनल टी20 लीग (ILT20) के लिए यूएई के लोकल खिलाड़ियों के लिए आवेदार पोर्टल खोल दिए गए हैं। अब यूएई के घरेलू और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस बड़ी टी20 लीग में खेलने की इच्छा जाहिर कर सकते है और अपना आवेदन भर सकते हैं। इंटरनेशनल टी20 लीग की प्रेस रिलीज़ में इस खबर की जानकारी दी गई है और बताया गया है, जो खिलाड़ी वर्तमान में संयुक्त अरब अमीरात में रहते और खेल रहे हैं, उन्हें लीग की नई लॉन्च की गई वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करके अपनी रुचि व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

इस सन्दर्भ में अमीरात क्रिकेट बोर्ड के जनरल सेक्रेटरी मुबाशिर उस्मानी ने कहा, 'लीग प्रबंधन हमारे यूएई प्लेयर-पूल के लिए पंजीकरण पोर्टल खोलकर बेहद खुश है, जो अब लाइव ILT20 वेबसाइट पर पाया जा सकता है और हम लीग के उद्घाटन संस्करण में भाग लेने के लिए उनकी इच्छा का स्वागत करते हैं। यूएई के खिलाड़ियों को उच्च स्तर पर उजागर और आईसीसी द्वारा होने वाले अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए तैयार करने के लिए यह बेस्ट टी20 लीग है। इस लीग में न केवल यूएई के खिलाड़ियों का विकास होगा बल्कि एसोसिएट क्रिकेट के खिलाड़ियों को भी मौके मिलेंगे, जहां फ्रेंचाइजी टीमों के पास पहले से ही विभिन्न एसोसिएट देशों के खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।'

आपको बता दें कि यूएई में होने वाली इस लीग में छह टीमें हिस्सा लेंगी जिसमें आईपीएल फ्रेंचाइजी की भी तीन टीमों ने अपनी भागीदारी दिखाई है। इन टीमों में मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के फ्रेंचाइजी ने टीमें खरीदी है। उनका नामकरण भी नए तरीके से किया है। MI अमीरात, दुबई कैपिटल्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के नाम से ये टीमें इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी। इसके अलावा डेजर्ट वाईपर्स, गल्फ जायंट्स और शारजाह वॉरियर्स के नाम से भी तीन टीमें मौजूद हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now