पाकिस्तान क्रिकेट के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बाबर आजम की कप्तानी का किया समर्थन, बोली बड़ी बात

एक कप्तान होने से निर्णय लेने में आसानी होती है: इंजमाम (Pic Credit:geo.tv)
एक कप्तान होने से निर्णय लेने में आसानी होती है: इंजमाम (Pic Credit:geo.tv)

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के नए चीफ सिलेक्टर और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक (Inzamam-ul-Haq) ने बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी का समर्थन किया है और कहा है कि ये दिग्गज खिलाड़ी पाकिस्तान के कप्तान के तौर पर अच्छा काम कर रहा है।

बाबर को साल 2020 में पाकिस्तान का कप्तान नियुक्त किया गया था, मगर पिछले कुछ सालों में घरेलू धरती पर टीम का अच्छा प्रदर्शन ना होने के कारण उनकी कप्तानी पर कई सवाल खड़े हुए।

तीनों फॉर्मेट का एक ही कप्तान होना चाहिए - इंजमाम उल हक

इस पूर्व पाकिस्तानी महान खिलाड़ी ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बात करते हुए माना की क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में एक ही कप्तान होने चाहिए ताकि ये निर्णय लेने में आसानी हो कि कौनसे बल्लेबाज को मुकाबले के लिए चुनना है, और इसलिए भी क्योंकि कप्तान को पता हो कि अब किस खिलाड़ी को साथ रखना है। इंजमाम ने कहा,

देखिए कप्तानी में बहुत सारे बदलाव अच्छी बात नहीं हैं। मुझे लगता है कि बाबर बेहतरीन कप्तानी कर रहें हैं। जब मैं इस पहले मुख्य चयनकर्ता था, तो सरफराज तीन प्रारूपों के कप्तान नहीं थे मगर बाद में वह तीनों प्रारूपों के कप्तान बने। तो, मेरा माना है कि तीनों प्रारूपों में एक ही कप्तान होना चाहिए। अगर वो खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में खेलता है तो, उसे पता होगा कि उससे अपने खिलाड़ियों को कैसे आगे ले जाना है। मगर ये कप्तान चुनने का हक मेरे दायित्व में नहीं आता है।

इन बातों से पहले इंजमाम ने 30 अगस्त से पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा जहां 4 मुकाबले पाकिस्तान में तो वहीं, 9 मुकाबले श्रीलंका में खेल जाएंगे। एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 2 सितंबर श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now