PCB में शुरू हुआ तमाशा, इंजमाम-उल-हक ने बड़ी वजह से छोड़ा मुख्य चयनकर्ता का पद

Photo Courtesy : Associated Press
Photo Courtesy : Associated Press

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के लिए भारत में आयोजित हो रहा वर्ल्ड कप (CWC 2023) एक बुरे सपने की तरह रहा है। पहले दो मैच जीतने के बाद टीम ने अगले 4 मुकाबले गंवा दिए और सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है। कप्तान बाबर से लेकर पाकिस्तान टीम के सभी खिलाड़ियों और मुख्य अधिकारीयों को जमकर आलोचना हो रही है। इसी बीच पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता के रूप में 3 महीने पहले वापस आये इंजमाम-उल-हक (Inzamam-ul-Haq) ने अपने पद से अचानक से इस्तीफा दे दिया है।

खबरों के मुताबिक इंजमाम ने 'कंफ्लिक्ट ऑफ़ इंटरेस्ट' के तहत यह इस्तीफा दिया है। हाल ही में तल्हा रहमानी की प्लेयर मैनेजमेंट कंपनी में इंजमाम की कथित हिस्सेदारी के बारे में चिंताएं व्यक्त की गई थी। यह कंपनी इंजमाम समेत पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी जिसमें बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी जैसे अन्य खिलाड़ियों के लिए एजेंट के रूप में काम करती है। हितों के संभावित टकराव के मुद्दे को उजागर किया गया था, और सोमवार को पीसीबी द्वारा इस मामले के संबंध में इंजमाम से स्पष्टीकरण मांगे जाने की उम्मीद थी।

इस्तीफा देने के बाद इंजमाम-उल-हक ने कहा कि, 'लोग बिना किसी जांच के कुछ भी बोलते है। मेरे ऊपर लगातार सवाल उठ रहे थे इसलिए मैंने इस्तीफा देना सही समझा है। यदि पीसीबी मेरी जांच करना चाहती है तो मैं उपलब्ध हूँ। बिना किसी सबूत के मुझ पर आरोप लगाये गए है और अगर ऐसा कुछ है तो सामने लाये। मेरा खिलाड़ियों की एजेंट कंपनी से कोई रिश्ता नहीं है और इस तरह के आरोप मुझे परेशान कर रहे हैं।'

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने आगे कहा कि, 'मुझे फोन कॉल पर बताया गया कि पांच सदस्यीय समिति बनाई गई है, इसलिए मैंने बोर्ड से कहा कि जब तक जांच चल रही है, बेहतर होगा कि मैं इस्तीफा दे दूं। जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा तो मैं फिर से पीसीबी के साथ बैठूंगा।

Quick Links

App download animated image Get the free App now