भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बल्लेबाजी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अहम बयान दिया है। उन्होंने बताया कि क्यों रविन्द्र जडेजा ने पिछले दो साल से वाइट बॉल क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है। उन्होंने उनकी स्किल, विश्वास और आक्रामक रवैये को अंकित करते हुए बड़ी बात कही है। रविन्द्र जडेजा ने भारत और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए पिछले कुछ सालों से बल्लेबाजी में शानदार जौहर दिखाए हैं।
आकाश चोपड़ा ने क्रिकइन्फो पर लिखे एक कॉलम में बताया कि, 'सीमित ओवरों के क्रिकेट में बल्लेबाजी कौशल, विश्वास और आक्रामक रवैये के सही संयोजन के बारे में है। पिछले कुछ वर्षों में बल्ले से जडेजा के प्रदर्शन से संकेत मिलता है कि उनके पास अब तीनों हैं। उनके पास हमेशा से बल्लेबाजी स्किल मौजूद थी लेकिन शॉट खेलने की स्किल निचले क्रम के बल्लेबाज को बनाने में चुनौतीपूर्ण जरुर होता है। निचले क्रम के बल्लेबाजों के लिए, खेल की स्थिति को समझने के लिए रन-स्कोरिंग के साथ-साथ बहुत कुछ होता है। जडेजा को इस भूमिका को निभाने व ठीक से परिचित होने में कुछ समय लगा है।
उन्होंने इस सन्दर्भ में आगे कहा कि, 'केवल स्किल ही आपको इतनी दूर तक ले जा सकता है। टी20 मैच अंतिम ओवरों में वास्तव में तेजी से आगे बढ़ते हैं, और यहां तक कि अगर आपके पास कुछ शॉट्स को हिट करने की स्किल है, तो उन्हें खेलने के लिए सही गेंद की प्रतीक्षा करने के लिए बहुत अधिक समय लगता है। आप सही अवसर की प्रतीक्षा तभी करेंगे जब आपके मन में यह अटूट विश्वास हो कि आप उस अवसर का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं। जडेजा का बल्लेबाजी के प्रति दृष्टिकोण इसी विश्वास को दर्शाने लगा है।
रविन्द्र जडेजा ने हाल ही में खेले गए कुछ मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। उन्होंने बताया कि क्यों वह मॉडर्न डे क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। जडेजा ने इस आईपीएल में 75.66 के औसत से 227 रन बनायें हैं। चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया को आगामी मुकाबलों में जडेजा की बल्लेबाजी पर पूरा भरोसा रहेगा।