अक्षर पटेल ने बताया जब 20 दिन क्‍वारंटीन के बाद लौटे तो टीम के साथियों ने कैसा बर्ताव किया

अक्षर पटेल और आवेश खान
अक्षर पटेल और आवेश खान

स्‍टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने हाल ही में कोरोना वायरस को मात देकर इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (Delhi Capitals) टीम में वापसी की। अक्षर पटेल ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ दिल्‍ली कैपिटल्‍स के लिए मुकाबला खेला और 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट चटकाए। ऑलराउंडर की यह शानदार वापसी थी।

इसके बाद अक्षर पटेल ने ज्‍यादा बड़ा कमाल किया और सुपर ओवर डाला। उन्‍होंने महज 7 रन खर्च किए और दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने सुपर ओवर में सनराइजर्स हैदराबाद को मात दी। अक्षर पटेल टीम की जीत के हीरो बन गए। बता दें कि अक्षर पटेल को कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण 20 दिन तक पृथकवास में रहना पड़ा था। इसके बाद उनकी टीम में जबरदस्‍त वापसी हुई।

अक्षर पटेल ने मैच के बाद बताया कि जब वो 20 दिन का पृथकवास करके लौटे तो टीम के साथियों का बर्ताव कैसा रहा था। दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने भारतीय ऑलराउंडर का वीडियो अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्‍ट किया है।

अक्षर पटेल से पूछा गया कि सीजन का पहला मैच खेल रहे थे तो कैसा महसूस हुआ। इस पर स्‍टार ऑलराउंडर ने कहा, 'मैं बहुत नर्वस था। टीम में लौटा, ट्रेनिंग की और फिर मैच खेलना था। इतने दिनों के बाद वापसी करो तो मैदान में जाने में थोड़ी घबराहट होती है। फिर आईपीएल का मैच खेलना है तो घबराहट ज्‍यादा होना स्‍वाभाविक है।'

टीम के साथियों ने बहुत सपोर्ट किया: अक्षर पटेल

अक्षर से पूछा गया कि टीम में लौटने पर साथियों का बर्ताव कैसा था, इस पर उन्‍होंने जवाब दिया, 'टीम के सभी साथियों ने बहुत सपोर्ट किया। उन्‍हें पता था कि मैं 20 दिन के क्‍वारंटीन से आ रहा हूं। सभी ने मुझे समर्थन दिया तो अच्‍छा लगा कि मुझसे ज्‍यादा वो लोग मुझ पर भरोसा कर रहे हैं। मुझे अपने अंदर ज्‍यादा भरोसा आ रहा था और बाकी तो आप नतीजा देख ही सकते हैं कि क्‍या रहा।'

दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ऑलराउंडर से पूछा गया कि आपने पिछले सीजन की तुलना में इस बार क्‍या बदलाव किया है। इस पर अक्षर पटेल ने जवाब दिया, 'मैंने कोई बदलाव नहीं किया। मैंने अपनी रूटीन प्रैक्टिस पर ध्‍यान दिया। 21 दिन क्‍वारंटीन रहने में बिलकुल क्रिकेट नहीं खेला तो ट्रेनिंग सेशन पर ज्‍यादा ध्‍यान दिया। मैं बस सकारात्‍मक सोच रहा था। टेस्‍ट क्रिकेट में मिली लय को बरकरार रखना चाहता था। मैंने इसलिए कोई बदलाव नहीं किया, बस अपने बेसिक्‍स पर ध्‍यान दिया।'

इसके बाद अक्षर पटेल से पूछा गया कि सुपर ओवर की क्‍या योजना थी? इस पर ऑलराउंडर ने जवाब दिया, 'मैच खत्‍म होने के बाद मैं अंदर गया और पानी पी रहा था। जब बाहर आया तो देखा कि हमारे कप्‍तान और कोच मुख्‍य गेंदबाज आवेश खान से बात कर हैं। मुझे लगा कि यहां की पिच पर मैं अच्‍छा ओवर निकाल सकता हूं। मैंने कप्‍तान को जाकर कहा कि मैं यहां अच्‍छा ओवर कर सकता हूं। वॉर्नर को मुझे स्विच हिट के अलावा कोई और लंबा शॉट लगाने में दिक्‍कत होगी। दाएं हाथ का बल्‍लेबाज भी मेरी गेंदों पर आसानी से प्रहार नहीं कर पाएगा, तो आप मुझे आजमा सकते हो। फिर पंत ने रिकी से बात की और अंतिम पल में गेंद मेरे हाथ में आ गई। तो सबसे बुरा आवेश खान को लगा होगा कि योजना के बाद पूरी चीजें बदल गईं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now