टीम इंडिया और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल ने कहा कि कोविड-19 से लड़ाई के बाद उन्हें संदेह था कि आईपीएल (IPL) में लौटकर किस तरह का प्रदर्शन कर पाएंगे। हालांकि, ऑलराउंडर ने स्वीकार किया कि वापसी करने के बाद पहले मैच में अच्छे प्रदर्शन से उनका विश्वास बढ़ा।
आईपीएल 2021 (IPL 2021) से पहले अक्षर पटेल कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसकी वजह से दिल्ली कैपिटल्स के पहले कुछ मुकाबलों में खेल नहीं पाए थे। इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में बाएं हाथ के स्पिनर ने कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई के बारे में खुलासा किया। पटेल ने कहा, 'जब मैं इलाज के लिए अस्पताल गया तब कोई कमजोरी जैसी चीज नहीं थी। मगर मैं घबराया हुआ था क्योंकि मुझे पता था कि बबल में दाखिल होने के लिए मुझे तीन टेस्ट में निगेटिव आना होगा। मेरे दिमाग में तब कई विचार घूम रहे थे। मैं अच्छे फॉर्म में था और तब अचानक कोविड हो गया। मैं इसलिए भी चिंतित था कि कहीं कोविड के कारण मेरी लय न बिगड़ जाए और वायरस से लड़ाई के बाद मेरा शरीर किस प्रकार जवाब देगा।'
अक्षर पटेल ने जोरदार वापसी की। उन्होंने चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 26 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने उस मैच में सुपर ओवर भी डाला और केन विलियमसन व डेविड वॉर्नर को बांधे रखा। डीसी ने यह मुकाबला जीता। 27 साल के अक्षर पटेल ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'पहले मैच में ही मेरी कोविड रिकवरी का परीक्षण हो गया क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैंने सुपर ओवर डाला। इसके बाद मेरा विश्वास बढ़ा क्योंकि मेरी लय बरकरार थी।'
मुझे पता था कि हीरो या जीरो में से कुछ बनूंगा: अक्षर पटेल
यह किसी से छिपा नहीं है कि अक्षर पटेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में खुद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत से सुपर ओवर करने की अनुमति ली थी। गेंदबाज ने स्वीकार किया कि उन्होंने जोखिम उठाया, लेकिन अच्छा काम करने का विश्वास था क्योंकि पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी।
अक्षर पटेल ने कहा, 'पिच से स्पिनर्स को मदद मिल रही थी। मुझे लगा कि मैं या अश्विन में से कोई सुपर ओवर कर सकता है। मगर फिर मैंने देखा कि थिंकटैंक तो आवेश खान से ओवर कराने की योजना बना रहा है। जब मैंने स्मिथ से पूछा तो उन्होंने बताया कि आवेश खान सुपर ओवर करने जा रहा है। मुझे विश्वास था कि परिस्थिति को देखते हुए मैं आवेश से बेहतर प्रदर्शन कर सकता हूं। फिर मैं कप्तान पंत के पास गया और कहा कि मैं बिना ज्यादा रन खर्च किए सुपर ओवर कर सकता हूं। पंत ने कोच रिकी पोंटिंग से सलाह ली, कोच ने कप्तान को आखिरी निर्णय लेने की आजादी दी।'
अक्षर पटेल ने कहा, 'मुझे पता था कि मैं हीरो या जीरो में से कुछ भी बन सकता हूं। कुछ पल के लिए मेरी धड़कने बढ़ी थीं। मगर मुझे विश्वास था और मानसिक मजबूती ने मुझे उससे निकाला।' बता दें कि अक्षर पटेल ने आईपीएल 2021 में चार मैच खेले और 6 विकेट लिए।