रोहित शर्मास्‍वीगी भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन फूड ऑर्डर और डिलीवरी प्‍लेटफॉर्म्‍स में से एक है। स्‍वीगी ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्‍तान और सुपरस्‍टार रोहित शर्मा पर एक मस्‍तीभरा ट्वीट किया, जिसके बाद वह आलोचनाओं से घिर चुका है। स्‍वीगी ने भारतीय बल्‍लेबाज के शरीर पर निशाना साधा है। बता दें कि कई मौकों पर रोहित शर्मा को अपने शरीर के कारण ट्रोल सहने पड़े हैं।लोगों ने देखा होगा कि कई मौकों पर दाएं हाथ के बल्‍लेबाज का मजाक उनके शरीर के कारण उड़ाया गया। रोहित शर्मा को वड़ा पाव खाते हुए दिखा गया। स्‍वीगी ने भी कुछ ऐसा ही किया। उनके ट्विटर हैंडल ने यूजर की एक डॉक्‍टर्ड फोटो शेयर की, जिसमें रोहित शर्मा वड़ा पाव स्‍टॉल पर खाने जा रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए स्‍वीगी ने लिखा, 'नफरत करने वाले कहेंगे कि ये फोटोशॉप किया गया है।'स्‍वीगी ने शायद सोचा होगा कि उनका ट्वीट फैंस के चेहरे पर मुस्‍कान बिखेरेगा, लेकिन उन्‍हें यह ट्वीट करना उतना ही भारी पड़ गया। अधिकांश फैंस ने स्‍वीगी की जमकर क्‍लास लगाई और ऐप अनइंस्‍टॉल करने की धमकी भी दी। स्‍वीगी ने हालांकि, जल्‍द ही अपना ट्वीट डिलीट भी किया, लेकिन तब तक क्षति हो चुकी थी। फैंस ने ट्वीट के स्‍क्रीनशॉट शेयर किए और कंपनी को बॉयकॉट करने की धमकी दी। कुछ फैंस ने तो ऐप अनइंस्‍टॉल करने की फोटो भी पोस्‍ट की। एक फैन ने स्‍वीगी को ट्वीट के लिए शर्मनाक करार दिया। एक और फैन ने कहा कि वह कभी स्‍वीगी से कोई ऑर्डर नहीं करेगा।देखिए स्‍वीगी पर फैंस ने किस तरह रिएक्‍शन दिए:Running Agendas On Social Media, Defaming National Players.This is disrespectful to a player who plays for INDIAWe all should raise our voice for thisWhether we are Virat fan or any other But he plays for our country🇮🇳🇮🇳🇮🇳Please don't support this#BoycottSwiggy pic.twitter.com/WgesLZfbQI— Dev Aneja 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@AnejaDevang) April 13, 2021Shameless What Such Big Apps can do for Publicity.Running Agendas On Social Media, Defaming National Players. Should Issue Public Apology to Rohit Sharma..@KING__Ro45 @AvengerReturns #BoycottSwiggy #RohitSharma pic.twitter.com/FpvN0GVJeV— ᴍᴏʜɪᴛ𝟒𝟓 (@MohitRohitian) April 13, 2021Disrespect to India's National Team Vice Captain and Idol for millions of young cricketers is unacceptable and intolerable. It can't be tolerated. I will never order food from this shit platform. #BoycottSwiggy pic.twitter.com/B0Jif89F4r— Raj Aryan #MI (@RajAryanTrue) April 13, 2021Meanwhile swiggy twitter admin to its owner #BoycottSwiggy #KKRvMI pic.twitter.com/qLY6YPTMUG— तूफ़ान का देवताᵀʰᵒʳ 🚩 (@istormbreaker__) April 13, 2021Zomato >> Swiggy#Boycottswiggy pic.twitter.com/qAW53MIJ1A— COLONEL (@CloudyCric) April 13, 2021#BoycottSwiggy 😠 this isn't funny @swiggy_in pic.twitter.com/cdWBp6V1ql— Abhijeet (@KING__Ro45) April 13, 2021Disrespect to India's National Team Vice Captain and Idol for millions of young cricketers is unacceptable and intolerable. It can't be tolerated. I will never order food from this shit platform. #BoycottSwiggy pic.twitter.com/LHi7CpqAps— 𝕸𝖚𝖟𝖟𝖆𝖋𝖋𝖆𝖗 𝖆𝖑𝖎 𝖆𝖑-𝖍𝖆𝖘𝖍𝖎𝖒𝖎 (@themeersahab) April 13, 2021रोहित शर्मा की टीम का ऐसा है प्रदर्शनबता दें कि रोहित शर्मा इस समय आईपीएल में मुंबई इंडियंस का नेतृत्‍व कर रहे हैं। मुंबई इंडियंस गत चैंपियन है और उसने आईपीएल 2021 का उद्घाटन मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला। आरसीबी के हाथों मुंबई को अपने पहले मैच में दो विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। इसके बाद मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को केकेआर को रोमांचक मैच में 10 रन से मात दी। मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 152 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बना सकी।