आईपीएल (IPL 2021) के लिए एक और बुरी खबर सामने आ रही है। अहमदाबाद लेग में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच होने वाले मुकाबले को आज कोरोना संक्रमण के चलते स्थगित कर दिया था लेकिन दूसरी तरफ दिल्ली लेग में भी मुश्किलें बढ़ गई है। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के तीन सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। इन तीन सदस्यों में किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं है। चेन्नई के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर कासी विस्वनाथन (Kasi Viswanathan), गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी (L Balaji) और बस क्लीनर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इसके अलावा रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण जेटली स्टेडियम के 5 स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
इन तीनों सदस्यों के अलावा सभी खिलाड़ियों के टेस्ट नेगेटिव आये है। यह सभी रिजल्ट रविवार को हुए हाल ही के राउंड के है, जिसमें चेन्नई के तीन सदस्यों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है। साथ ही सोमवार को इन तीनों सदस्यों का टेस्ट फिर कराया जायेगा। अगर इन सभी का रिजल्ट फिर से पॉजिटिव पाया जाता है, तो इन तीनों सदस्यों को टीम से अलग करते हुए बायो बबल के बाहर 10 दिन की आइसोलेशन की प्रक्रिया से होते हुए गुजरना होगा। उसके बाद होने वाले टेस्ट नेगेटिव आते हैं, तो ये तीनों सदस्य टीम के साथ बायो बबल में जुड़ सकते है। आईपीएल 2020 में भी चेन्नई के कुछ खिलाड़ी कोरोना संक्रमण की चपेट में आये थे, तो कासी विस्वनाथन की बीवी भी कोरोना का शिकार हुई थी।
यह भी पढ़ें - KKR और RCB के बीच स्थगित हुए मैच को लेकर ट्विटर पर आई जबरदस्त प्रतिक्रियाएं
आईपीएल 2021 में एक ही दिन इस प्रकार की खबरें मिलना क्रिकेट फैन्स की मुश्किलें बढ़ा रहा है। इससे पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला 30वां मुकाबला स्थगित कर दिया गया था। आईपीएल ने बयान जारी करते हुए बताया कि केकेआर के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर पिछले चार दिनों में परीक्षण के तीसरे दौर में पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी अन्य सदस्य कोविड-19 निगेटिव आए हैं। आईपीएल 2021 जब से शुरू हुआ है तब से यह पहली घटना है कि आईपीएल बायो-बबल के अंतर्गत भी सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव निकले।