RCB के खिलाफ मैच से पहले धोनी और जडेजा में हुआ जोरदार मुकाबला, गेंदबाजी करते हुए दिखे MSD

 वीडियो के अंत में एमएस धोनी ने रविन्द्र जडेजा को क्लीन बोल्ड कर दिया (Photo - IPL)
वीडियो के अंत में एमएस धोनी ने रविन्द्र जडेजा को क्लीन बोल्ड कर दिया (Photo - IPL)

IPL 2021 में आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच मुकाबला खेला जायेगा। इस सीजन के दूसरे चरण में यह पहला मुकाबला शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना है। मैच से पहले चेन्नई के खिलाड़ियों जमकर पसीना बहाया और इस दौरान टीम के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीच भी जोरदार मुकाबला देखने को मिला। CSK ने सोशल मीडिया पर यह स्पेशल वीडियो डाला, जिसमें धोनी ने जडेजा के सामने स्पिन गेंदबाजी की।

चेन्नई सुपर किंग्स ने वीडियो अपलोड करते हुए लिखा कि, '7 vs 8, धोनी बनाम जडेजा, अभ्यास के दौरान का सुपर स्पेशल मोमेंट। वीडियो में एमएस धोनी ने बस गेंदबाजी की, जिसपर जडेजा ने कई बार शॉट लगाये तो कई बार उन्होंने गेंद को डिफेंड किया। इस जोरदार मुकाबले के अंत में जीत एमएस धोनी की हुई। उन्होंने रविन्द्र जडेजा को क्लीन बोल्ड कर दिया। एमएस धोनी ने आईपीएल में शायद ही गेंदबाजी की होगी लेकिन अभ्यास के दौरान उन्होंने जडेजा के सामने अपने हाथ खोले।

आज होगा चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मुकाबला

आईपीएल के दूसरे चरण में आज चेन्नई और बैंगलोर का मुकाबला शारजाह क्रिकेट ग्राउंड में होगा। अंक तालिका में चेन्नई 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई, तो वहीँ बैंगलोर की टीम भी 10 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज है। चेन्नई ने जहाँ अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 20 रनों से मात दी, तो बैंगलोर को कोलकाता के खिलाफ शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। केकेआर के खिलाफ आरसीबी 92 रनों पर ऑल आउट हो गई और कोलकाता ने मुकाबला 10वें ओवर में जीत लिया।

दोनों टीमों के बीच हुए पहले हाफ के मुकाबले में एमएस धोनी की टीम ने 69 रनों से बाजी मारी थी। इस मुकाबले में रविन्द्र जडेजा ने 3D प्लेयर का किरदार निभाया था। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 62 रन बनायें, तो गेंदबाजी में 13 रन देकर 3 विकेट हासिल किये और फील्डिंग में एक रनआउट भी किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now