कभी यह बहुत शानदार पल होता है जब कोई आपको अपना आदर्श बताए और वो आपको देखकर बड़ा हुआ हो। यह बात तब और भी ज्यादा अच्छी लगती है जब दोनों एक ही पेशे में शामिल हो। ऐसा ही एक शानदार पल ईएसपीएन क्रिक इंफो के 'टी20 टाइमआउट' शो में देखने को मिला। डेल स्टेन और आकाश चोपड़ा बतौर विशेषज्ञ इस शो में शामिल थे। शो के दौरान कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाज शिवम मावी ने डेल स्टेन को अपना आदर्श बताया।
शिवम मावी ने कहा कि उन्होंने जब से क्रिकेट खेलना शुरू किया तब से डेल स्टेन को फॉलो कर रहे हैं। 22 साल के तेज गेंदबाज ने साथ ही कहा कि वह स्टेन से सीखना चाहते हैं कि कैसे गेंदबाजी करनी है। मावी ने कहा कि भले ही वह जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार जैसे तेज गेंदबाजों को भी फॉलो कर रहे हो, लेकिन उनके आदर्श हमेशा से डेल स्टेन ही रहे।
शिवम मावी ने शो के दौरान कहा, 'जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया, मैं डेल स्टेन को बहुत करीब से फॉलो करता रहा हूं। जब मैंने गेंदबाजी करना शुरू की तो आउटस्विंग करने में काबिल था और मैं डेल स्टेन को देखकर सीखने की कोशिश करता था कि कैसे गेंद डालनी है। मैंने कुछ अन्य गेंदबाजों से भी सीखने की कोशिश की, जैसे जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार। मगर मेरे आदर्श हमेशा से डेल स्टेन रहे।'
डेल स्टेन हुए भावुक
शिवम मावी की बात सुनकर डेल स्टेन भावुक हो गए। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज ने कहा कि मावी के शब्दों से उनकी आंखों में आंसू आ गए। स्टेन ने साथ ही कहा कि उन्होंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि वह दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रह रहे लोगों पर प्रभाव बना जाएंगे। स्टेन ने कहा कि उन्हें खेल जारी रखना पसंद है। उन्होंने साथ ही कहा कि अगर शिवम मावी इसी तरह प्रदर्शन जारी रखते हैं तो आगे चलकर भारतीय टीम के लिए जरूर खेलेंगे।
स्टेन ने कहा कि वह शिवम मावी के संपर्क में रहना पसंद करेंगे। दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज ने कहा, 'यह बहुत शानदार एहसास है। शिवम मावी मेरी आंखों में आंसू ले आए, मैं झूठ नहीं कहूंगा। मैंने इस खेल को खेलते समय कभी उम्मीद नहीं की थी कि दुनिया के लोगों को प्रभावित कर पाऊंगा। मैं अब भी खेल रहा हूं, जो अच्छी बात है और मुझे अब भी खेलना पसंद हैं।'
स्टेन ने आगे कहा, 'मगर यह शानदार है। मुझे उम्मीद है कि शिवम मावी इस तरह के प्रदर्शन करते रहेंगे तो आगे चलकर भारतीय टीम के लिए जरूर खेलेंगे। वह आईपीएल में केकेआर के लिए बड़ी भूमिका निभाएंगे। मैं उनके संपर्क में रहना पसंद करूंगा और यह मेरे लिए भी सपने को साकार करने जैसा होगा।'