ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस को अपने 28वें जन्मदिन पर कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाड़ियों से शानदार शुभकामनाएं मिली। केकेआर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक वीडियो शेयर किया, जहां दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल और प्रसिद्ध कृष्णा व अन्य खिलाड़ी एक साथ आकर कमिंस को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। केकेआर ने इसके साथ कैप्शन लिखा, 'पट्टो के लिए हमारे नाइट्स की तरफ से बधाइयां आई। आपको आपके बड़े दिन पर काफी सफलता और अच्छे स्वास्थ्य की कामना।'
केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया का अगला कप्तान बनने का समर्थन दर्शाया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा, 'मैं सचमुच चाहता हूं कि आप जल्द ही ऑस्ट्रेलियाई कप्तान बने। मेरे ख्याल से आपमें ऐसा करने की शैली है।'
पैट कमिंस अन्य ऑस्ट्रेलियाई सदस्यों के साथ आईपीएल में शामिल थे। वह इस समय मालदीव्स में हैं और पृथकवास पूरा करने के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होंगे। बता दें कि आईपीएल बबल में विभिन्न मामले सामने आने के बाद बीसीसीआई ने अनिश्चितकालीन समय के लिए टी20 लीग को स्थगित करने का फैसला किया।
करीब 40 लोगों का ऑस्ट्रेलियाई दल इस समय मालदीव्य में पृथकवास में है। दरअसल, ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत की फ्लाइट पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसलिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मालदीव्स जाना पड़ा।
पैट कमिंस ने कोविड-19 भारत के खिलाफ किया दान
पैट कमिंस क्रिकेट जगत से पहले खिलाड़ियों में से एक थे, जिन्होंने भारत की कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मदद के हाथ आगे बढ़ाए और 50,000 यूएस डॉलर का दान किया।
कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने कहा कि जब वो भारत में थे तो कभी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ। कमिंस ने आगे कहा कि भारत में महामारी बड़ी खबर है। कमिंस ने कहा, 'घर से मीडिया देख रहा होगा कि भारत में महामारी की कितनी बड़ी खबर है। यह सही है क्योंकि भारत जूझ रहा है। मगर मुझे वहां कभी असुरक्षित महसूस नहीं हुआ। मैंने खुद को सभी से दूर कर लिया था।'
कमिंस ने कहा, 'मेरा आईपीएल में खेलने का फैसला एकदम सही था। घर में बात की तो कुछ लोगों को आपत्ति थी कि कोविड मामलों के बीच जाकर वहां खेल रहे हो। मगर भारत में जो रिस्पांस मिला, वो इससे उलट था। कई लोगों ने कहा कि लॉकडाउन के समय आईपीएल के चलते उनके तीन-चार घंटे टाइम पास हो रहा था।'