IPL 2021 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 42 रनों से मात दी लेकिन टीम प्ले ऑफ़ में क्वालीफाई करने में नाकाम रही। अंक तालिका में मुंबई 14 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बनी रही लेकिन नेट रन रेट के आधार पर टीम अंतिम चार में अपनी जगह नहीं बना पाई। मुंबई के लिए इशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की।
इशान किशन को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया लेकिन मुंबई के ड्रेसिंग रूम में सूर्यकुमार यादव को 'मैन ऑफ़ द मैच' का अवार्ड दिया गया। टीम इंडिया के महान बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने उन्हें इस सम्मान से सम्मानित किया और उन्हें आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए एक स्पेशल मेसेज भी दिया है।
मुंबई इंडियंस ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें टीम के सह-मालिक आकाश अम्बानी ने घोषणा की ड्रेसिंग रूम में इस मुकाबले के 'मैन ऑफ़ द मैच' सूर्यकुमार यादव रहे। वीडियो में सचिन तेंदुलकर उनकी टी-शर्ट पर 'मैन ऑफ़ द मैच' का मैडल लगाते हुए नजर आये और उन्हें एक स्पेशल मेसेज देते हुए कहा कि, 'आगामी वर्ल्ड कप के लिए तुम्हें शुभकामनाएं (ऑल द बेस्ट), और अब तुम्हें टीम के लिए एक बड़ा किरदार निभाना है।' इसके सूर्यकुमार यादव ने सचिन का धन्यवाद किया।
सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों पर 82 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 13 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। इशान किशन के विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करने मैदान पर आये जब टीम का स्कोर 9.1 ओवर में 124 रन था लेकिन यहाँ से सूर्यकुमार यादव ने पारी का मोर्चा संभाला और अकेले दम पर मुंबई के स्कोर को 200 के पार पहुँचाया। सूर्यकुमार यादव पारी के अंतिम ओवर में जेसन होल्डर का शिकार बने लेकिन जब तक मुंबई ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर लिया था।
आईपीएल के बाद सूर्यकुमार यादव अब टीम इंडिया के साथ आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए जुड़ जायेंगे। आईपीएल के दूसरे चरण में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन शुरूआती मैचों में अच्छा नहीं था लेकिन आखिरी कुछ मैचों में उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है।