चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी (Michael Hussey) कोरोना वायरस (Covid-19) से रिकवर होकर ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज खिलाड़ी रहे माइकल हसी दोहा से कमर्शियल फ्लाइट से सिडनी पहुँचे, जहाँ वह एक होटल में अगले 14 दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे। अन्य 40 ऑस्ट्रेलियाई सदस्य भी इसी दिन सिडनी पहुँचे हैं और नियमानुसार ये सभी सदस्य भी 14 दिन तक क्वारंटाइन रहेंगे। माइकल हसी ने कोरोना से लड़ने की कहानी एक इंटरव्यू के दौरान बताई है, जिसमें उन्होंने बहुत सारे खुलासे किये।
यह भी पढ़ें - एशेज सीरीज के शेड्यूल की हुई घोषणा, सिडनी टेस्ट को लेकर हुआ बड़ा बदलाव
आईपीएल (IPL 2021) के स्थगित होने के समय ही माइकल हसी भी कोरोना की चपेट में आये थे। उन्हें तुरंत ही सभी उपचारों के बाद आइसोलेट कर दिया गया। इस दौरान उनके मन में विचार चल रहा था कि वह किस प्रकार से इस बीमारी से छुटकारा पायेंगे और कब इस मुश्किल हालात से आजाद होंगे। उन्होंने कहा कि मैंने शुरुआत में घर जाने के लिए नहीं सोचा था। मैं बस ठीक होने पर लगातार अपना फोकस बनाये हुए था। चेन्नई में सबसे पहले गेंदबाजी कोच एल बालाजी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। बालाजी के साथ ही मैं बस में बैठता था, इसके बाद मेरी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई लेकिन यह शुरूआती रिपोर्ट थी और हम सब उम्मीद कर रहे थे कि अगले टेस्ट में मेरा रिजल्ट नेगेटिव आये लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
माइकल हसी ने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद बताया कि सच में मुझे भी कोरोना के लक्षण महसूस होने लगे थे और मुझे यकीन हुआ कि मैं भी अब कोरोना की चपेट में आ गया हूँ। जब पहली बार मुझे पता लगा कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूँ, तो मैं हैरान नहीं था लेकिन मेरे मन में सवाल आया कि 'हे भगवन मैं ही क्यों' कोरोना पॉजिटिव होने के 10 दिन बाद 13 मई को मेरी रिपोर्ट नेगेटिव आई और अब ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए प्रबंध किये जाने लगे। पहले मुझे मालदीव जाना था लेकिन वहां की सरकार ने भारतीय उड़ानों पर बैन लगा दिया। फिर मुझे चेन्नई से दोहा से सिडनी की फ्लाइट में बैठाया और अब मैं सिडनी में सुरक्षित पहुँच चुका हूँ।