एमएस धोनी की सलाह काम आई, रविंद्र जडेजा ने आखिरी ओवर में जड़ दिए 37 रन

रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी
रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी

रविंद्र जडेजा ने चोट के कारण क्रिकेट एक्‍शन में आईपीएल 2021 (IPL 2021) के जरिये वापसी की और रविवार को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) की पारी के आखिरी ओवर में उनके शरीर पर गर्मी की थकान दिख रही थी। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के स्‍टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने बताया कि मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम पर कैसे एमएस धोनी ने उन्‍हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल द्वारा किए पारी के आखिरी ओवर में 5 छक्‍के जमाने में मदद की। जडेजा के लिए एमएस धोनी की वो सलाह बहुत काम आई।

रविंद्र जडेजा ने खुलासा किया कि एमएस धोनी ने कहा था कि हर्षल पटेल ऑफ स्‍टंप के बाहर गेंदबाजी करने की कोशिश करेगा। प्‍लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद जडेजा ने प्रेजेंटेशन में बातचीत करते हुए कहा, 'मैं आखिरी ओवर में ताकत के साथ शॉट खेलने पर ध्‍यान लगा रहा था। माही भाई ने मुझे कहा कि हर्षल ऑफ स्‍टंप के बाहर गेंद डालने की कोशिश करेगा और मैं उसके लिए पूरी तरह तैयार था।'

रविंद्र जडेजा ने साथ ही कहा कि वह खुद को भाग्‍यशाली मानते हैं कि गेंद पर अच्‍छे से बल्‍ले का संपर्क बनाने में कामयाब हुए। जडेजा ने कहा, 'भाग्‍य की बात रही कि मैं हर बार शॉट कनेक्‍ट करने में कामयाब रहा और हम 191 रन बनाने में कामयाब हुए, जो हमारी टीम के लिए महत्‍वपूर्ण ओवर रहा। मुझे पता था कि अगर स्‍ट्राइक मिलेगी तो बड़े शॉट्स खेलना होंगे।'

रविंद्र जडेजा ने मचाया कोहराम

रविंद्र जडेजा ने रविवार को क्रिकेट जगत को अपनी बल्‍लेबाजी से हिलाकर रख डाला। जडेजा ने आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को अपना शिकार बनाया और ओवर में 37 रन बटोरे। इस दौरान जडेजा ने 5 छक्के और एक चौका लगाया जबकि दो रन दौड़कर लिए। वहीं, हर्षल ने ओवर में एक नो बॉल भी की। इस ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर एक झटके में 191/4 पर पहुंच गया। पटेल ने अपने चार ओवरों में 51 रन खर्च किए।

एमएस धोनी ने रविंद्र जडेजा की पारी के बारे में बात करते हुए मैच के बाद कहा था, 'जड्डू अपने दम पर मैच का रुख पलट सकता है। पिछले कुछ वर्षों में हमने उनकी बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण बदलाव देखे और इसलिए उन्हें अतिरिक्त गेंदें और अतिरिक्त समय देने में भलाई हैं। गेंदबाजों को बायें हाथ के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में मुश्किल होती है और इससे भी मदद मिली।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel