एमएस धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल (IPL) इतिहास की निरंतर बेहतर प्रदर्शन करने वाली टीमों में से एक मानी जाती है। हालांकि, आईपीएल 2020 में सीएसके का प्रदर्शन खराब रहा था और इतिहास में पहली बार वह प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। मगर इस साल येलो ब्रिगेड एक बार फिर अपने रंग में नजर आ रही है और आईपीएल की अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है। चेन्नई सुपरकिंग्स ने रविवार को मौजूदा सीजन का अपना पांचवां मैच खेला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 69 रन से मात दी। इसी के साथ सीएसके ने आरसीबी का अजेय रथ भी तोड़ा।
28 गेंदों में नाबाद 62 रन की तूफानी पारी खेलने वाले रविंद्र जडेजा ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया और विकेट के पीछे से उन्हें एमएस धोनी की महत्वपूर्ण सलाह भी मिलती रही। जब आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर थे तब धोनी ने जडेजा से कहा- डंडे पर रख, मारने दे। जडेजा ने अपने कप्तान की बात मानी और मैक्सवेल को क्लीन बोल्ड किया।
जडेजा ने इसके बाद एबी डीविलियर्स को क्लीन बोल्ड किया। जडेजा की गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से टर्न हुई और एबीडी का विकेट ले उड़ी। जब नए बल्लेबाज हर्षल पटेल क्रीज पर आ रहे थे तो धोनी ने जडेजा से कहा- हिंदी में नहीं बोल सकता हूं। धोनी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी फैल रहा है।
याद दिला दें कि रविंद्र जडेजा ने हर्षल पटेल के ओवर में ही 37 रन बनाए थे। कप्तान एमएस धोनी अपने चुटीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हर्षल पटेल के आने पर जडेजा के मजे लेने के लिए ऐसा कहा।
जडेजा का जलवा
आरसीबी के खिलाफ मैच में रविंद्र जडेजा ही छाए रहे। ऐसा लगा मानो आरसीबी को सीएसके नहीं बल्कि जडेजा से शिकस्त मिली हो। जडेजा ने पहले धुआंधार बल्लेबाजी की और इसके बाद तीन विकेट झटके व एक शानदार रनआउट किया।
मैच के बाद कप्तान एमएस धोनी ने अपने ऑलराउंडर के बारे में बात करते हुए कहा, 'जड्डू अपने दम पर मैच का रुख पलट सकता है। पिछले कुछ वर्षों में हमने उनकी बल्लेबाजी में महत्वपूर्ण बदलाव देखे और इसलिए उन्हें अतिरिक्त गेंदें और अतिरिक्त समय देने में भलाई हैं। गेंदबाजों को बायें हाथ के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने में मुश्किल होती है और इससे भी मदद मिली।'