पैट कमिंस ने भारत को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए दान किए 50 हजार यूएस डॉलर, अन्‍य लोगों से मांगी मदद

पैट कमिंस
पैट कमिंस

कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने नेक काम किया है। कमिंस ने भारत को कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए 50 हजार यूएस डॉलर (करीब 38 लाख रुपए) की राशि दान की है। कमिंस ने यह राशि पीएम केयरर्स फंड में देने का ऐलान किया है। कमिंस ने इंडियन प्रीमियर लीग 2021 (IPL 2021) में हिस्‍सा ले रहे अन्‍य खिलाड़‍ियों से भी मदद करने की गुजारिश की है। पैट कमिंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इस बात की पुष्टि की और कहा कि उनका योगदान पर्याप्‍त नहीं, लेकिन किसी जरूरतमंद की मदद जरूर होगी।

कमिंस ने ट्वीट किया, 'भारत ऐसा देश है, जहां मैं सालों से आ रहा हूं और यहां मैंने कई शानदार और अच्‍छे लोगों से मुलाकात की। यह जानकर कि कई लोग इस समय तड़प रहे हैं, इससे मुझे काफी गहरा दुख पहुंचा है। यहां इस बात पर विचार किया जा रहा है कि कोविड-19 मामले बढ़ने के बावजूद आईपीएल का जारी रहना सही है। मुझे सलाह दी गई है कि भारतीय सरकार का दृष्टिकोण है कि जब जनता लॉकडाउन में है तो आईपीएल से कुछ घंटे लोगों का मन खुश हो जाता है। उन्‍हें आनंद मिलता है वरना हर दिन देश के लिए मुश्किलभरा है।'

कमिंस को केकेआर ने आईपीएल 2020 नीलामी में 15 करोड़ रुपए में खरीदा था। तेज गेदबाज ने कहा कि यह समय भावनाओं को एक्‍शन में लाकर अन्‍य लोगों की मदद करने का है। ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने अपने साथी खिलाड़‍ियों और फैंस से भी अपील की है कि वो आगे आकर भारत को महामारी से लड़ने में मदद करें।

कमिंस ने आगे कहा, 'मैं अपने साथी आईपीएल खिलाड़‍ियों और दुनियाभर में वो लोग जो भारत से जुड़े हैं, उन्‍हें प्रोत्‍साहित करता हूं कि वे योगदान दें। मैं इसकी शुरूआत 50 हजार यूएस डालर (करीब 38 लाख रुपए) से कर रहा हूं। इस तरह के समय में असहाय महसूस करना आसान है। मुझे भी शायद बाद में इसका एहसास हो। मगर मुझे उम्‍मीद है कि जनता से अपील करके हम अपनी भावनाओं को एक्‍शन में ला सकते हैं, जिससे लोगों की जिंदगी में प्रकाश हो। मुझे पता है कि मेरा दान बड़े स्‍तर के लिए पर्याप्‍त नहीं है, लेकिन मुझे उम्‍मीद है कि यह किसी के लिए फर्क जरूर पैदा करेगा।'

पैट कमिंस का दिल जीतने वाला अंदाज तब सामने आया जब ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी आईपीएल बीच में छोड़कर स्‍वदेश लौट रहे हैं। एंड्रयू टाई, एडम जंपा और केन रिचर्डसन ने निजी कारणों और बायो बबल की थकान का हवाला देते हुए ऑस्‍ट्रेलिया जाने का फैसला किया। भारत में कोविड-19 मामलों की संख्‍या बढ़ रही है। सभी खिलाड़‍ियों को सख्‍ती से बायो-बबल का हिस्‍सा रहना है और उनके नियमित तौर पर टेस्‍ट हो रहे हैं। बीसीसीआई ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिसे सभी को सख्‍ती से पालना है।

एंड्रयू टाई ने बताया ऑस्‍ट्रेलिया लौटने का कारण

इस बीच एंड्रयू टाई ने ऑस्‍ट्रेलिया लौटने के कारण का खुलासा किया है। टाई ने कहा, 'मेरे लौटने के कई कारण हैं, लेकिन प्रमुख कारणों में से एक है पर्थ में होटल पृथकवास में भारत से आए कई कोविड-19 मामले हैं। पर्थ सरकार नंबर को रोकने के लिए अथक प्रयास कर रही है, लेकिन वेस्‍टर्न ऑस्‍ट्रेलिया में मामले बहुत अधिक बढ़ गए हैं। ऑस्‍ट्रेलिया में इसकी चिंता निश्चित ही है। जब लोगों को एहसास हुआ कि मैं आईपीएल छोड़ रहा हूं तो कई लोग मुझसे मिलने आए। कुछ लोगों ने इस बात में दिलचस्‍पी दिखाई कि मैं ऑस्‍ट्रेलिया कैसे पहुंचूंगा। कुछ लोग इस बात से खुश हुए कि मैं ठीक हूं। मुझे नहीं पता कि सिर्फ ऐसा मेरे साथ ही हो रहा है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications