दीपक चाहर ने पंजाब के खिलाफ अपनी सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी की, रवि शास्‍त्री ने तेज गेंदबाज की तारीफ की

दीपक चाहर
दीपक चाहर

टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जमकर तारीफ की, जिन्‍होंने आईपीएल (IPL) 2021 के 9वें मैच में पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के खिलाफ अपने आईपीएल करियर की सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी की। चाहर ने केवल 13 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिसकी मदद से चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने वानखेड़े स्‍टेडियम पर पंजाब किंग्‍स को 20 ओवर में 106/8 के स्‍कोर पर सीमित कर दिया। चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने फिर 6 विकेट से मैच अपने नाम किया और मौजूदा आईपीएल में जीत का खाता खोला।

दीपक चाहर ने नई गेंद से कहर बरपाया और पहले ही ओवर में मयंक अग्रवाल को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। मयंक अग्रवाल खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद दीपक चाहर ने क्रिस गेल (10), निकोलस पूरन (0) और दीपक हूडा को अपना शिकार बनाया। चाहर ने गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराया और धीमी गति की गेंदों से बल्‍लेबाजों को काफी परेशान किया।

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड भी दीपक चाहर के नाम ही दर्ज है, जिन्‍होंने 2019 में नागपुर में बांग्‍लादेश के खिलाफ केवल 7 रन देकर 6 विकेट झटके थे।

रवि शास्‍त्री ने दीपक चाहर की जमकर तारीफ की

शुक्रवार को चाहर ने सीएसके के लिए अपने 4 ओवर के कोटे में एक मेडन सहित 4 महत्‍वपूर्ण विकेट झटके। आगरा के तेज गेंदबाज के प्रदर्शन से टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्‍त्री काफी प्रभावित हुए और उन्‍होंने ट्वीट करके चाहर की तारीफ की। रवि शास्‍त्री ने ट्वीट किया, 'साबित आंकड़ा। गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराना और सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन को दोहराना। शानदार मिश्रण। बेहतरीन।'

पूर्व भारतीय बल्‍लेबाज संजय मांजरेकर और सीएसके के नए खिलाड़ी जेसन बेहरनडोर्फ ने भी सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जमकर तारीफ की। मांजरेकर ने ट्वीट किया, 'दीपक चाहर की सनसनीखेज गेंदबाजी। स्विंग, नकल गें, बाउंसर सभी का शानदार इस्‍तेमाल करते हुए तीन विकेट चटकाए।' वहीं जेसन बेहरनडोर्फ ने ट्वीट किया, 'दीपक चाहर का गंभीर स्‍पेल। शानदार शुरूआत।'

दीपक चाहर की बदौलत एमएस धोनी ने सीएसके के लिए अपने 200वें मैच में शानदार जीत दर्ज की। बता दें कि पंजाब किंग्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी का न्‍योता स्‍वीकारा और पूरी टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 106 रन बना सकी। जवाब में सीएसके ने 15.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

Quick Links